आरा: बिहार के आरा में आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरूण यादव के पैतृक आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई की टीम उनके पैतृक आवास अगिआंव में छापेमारी कर रही है. इसके अलावे उनके पटना आवास और नोएडा के उनके ठिकाने पर भी रेड पड़ी है. इसके अलावा आरजेडी के सांसद प्रेमचंद गुप्ता के दिल्ली और एनसीआर ठिकानों पर छापेमारी हुई है. उधर, छापेमारी की खबर मिलते ही आरा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक आवास के बाहर जमा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: RJD नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा.. टीम के हाथ लगे 200 लैंड डीड और 20 किलो सोना
आरा-पटना और नोएडा में सीबीआई की रेड: सीबीआई की टीम किरण देवी और अरुण यादव के अगिआंव स्थित आवास के अलावे पटना में भी उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में ये छापेमारी चल रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है. वैसे अरुण यादव बालू का कारोबार भी करते हैं और ये बात सभी जानते हैं कि आरा से लेकर पटना तक बालू का खेल होता है.
कौन हैं अरुण यादव?: किरण देवी और उनके पति अरुण यादव को लालू परिवार का करीबी माना जाता है. अरुण दबंग छवि के नेता हैं. उन पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का भी आरोप लगा था. जिसके बाद से वह लंबे समय तक फरार थे. उनकी जगह 2020 में आरजेडी ने उनकी पत्नी किरण देवी को टिकट दिया था. हालांकि हाल में ही साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक को रेप के मामले में बरी कर दिया गया है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?: आरोप है कि 2004 से लेकर 2009 तक मनमोहन सिंह की सरकार जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब गलत तरीके से रेलवे में नियुक्ति हुई थी. अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट लिए गए थे. जो बाद में लालू परिवार और उनके करीबियों के नाम ट्रांसफर कर दिए गए थे. इसको लेकर सीबीआई और ईडी ने लालू परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ भी की है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित फ्लैट पर भी ईडी ने छापा मारा था. बाद में उनके पूछताछ भी हुई थी. हालांकि उनके खिलाफ अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, जबकि लालू-राबड़ी और मीसा भारती इस मामले में बेल पर हैं.