टोरंटो : कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाने की घोषणा की है. कनाडा सोमवार से भारत से सीधी उड़ानों की अनुमति देगा. करीब पांच माह बाद कनाडा ने यह रोक हटाई है.
इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रांसपोर्ट कनाडा ने शनिवार को ट्वीट किया, '27 सितंबर से 00:01 ईडीटी से भारत से सीधी उड़ानें कनाडा में उतर सकेंगी. इसके लिए अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू किए जाएंगे.
ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि यात्रियों के पास दिल्ली हवाईअड्डे की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. यह रिपोर्ट कनाडा के लिए सीधी उड़ान से कम से कम 18 घंटे के अंदर की होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- एयर बबल समझौता : रूस जाना हुआ आसान, बढ़ाई गई उड़ानों की संख्या
अप्रैल में कनाडा ने भारत से और भारत के लिए सभी सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी थी. उस समय देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही थी. भारत से सीधी उड़ानों को अनुमति देने की तारीख में कई बार बदलाव किया गया.
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क को सामान्य करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है.
(पीटीआई भाषा)