तुरुवेकेरे (कर्नाटक) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव पर भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनों उम्मीदवारों के अपने-अपने कद हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) उम्मीदवार हैं.
राहुल ने कहा, 'कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लड़ने वाले दोनों उम्मीदवारों की अपनी स्थिति के साथ-साथ अपने-अपने दृष्टिकोण भी हैं. किसी को भी 'रिमोट कंट्रोल' कहना दोनों का अपमान है.' राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए इसे देश में नफरत और हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसे उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और वह नफरत और हिंसा फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति से लड़ेंगे.
उन्होंने कहा, 'हम एक फासीवादी पार्टी नहीं हैं. हम एक ऐसी पार्टी हैं जो बातचीत में विश्वास करती है और हम विभिन्न दृष्टिकोणों का स्वागत करते हैं. हम जानते हैं कि चुनाव जीतने के लिए हमें एक टीम के रूप में काम करना होगा.' राहुल ने कहा कि संविधान कहता है कि भारत राज्यों का संघ है. इसका मतलब है कि हमारी सभी भाषाओं, राज्यों और परंपराओं का समान रूप से महत्वपूर्ण स्थान है. यही हमारे देश की प्रकृति है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी कर्नाटक चुनाव जीतेगी क्योंकि लोग बेरोजगारी और मुद्रास्फीति से परेशान हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: थरूर ने मैदान से हटने की अटकलें खारिज की, कहा- 'लड़ाई अंत तक चलेगी'