बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ी में पेट्रोल टंकी के पास रात करीब 1 बजे चलती कार पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कार सवार लोग कार से निकल नहीं पाएं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार में सवार लोग कार के अंदर ही फंसे रहे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कार के अंदर कितने लोग बैठे हुए थे. लेकिन जली कार में 3 लोगों के कंकाल नजर आ रहे हैं. हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी. पुलिस जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि कार में चार लोग सवार हो सकते हैं.
रतनपुर से पेंड्रा जाने के दौरान हादसा: कार का नंबर CG 10 BD 7861 है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार शाहनवाज नाम के शख्स की है. हालांकि कार में कौन कौन लोग सवार थे और उनमें शाहनवाज था या नहीं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. बिलासपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई है. सैंपल इकट्टे किए जा रहे हैं. जो जांच के लिए भेजे जाएंगे. रतनपुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है. मृतकों के बिलासपुर निवासी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
Fire in Raipur रायपुर के फूल चौक में दुकानों में भीषण आग
बिलासपुर में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग: फिलहाल मामले में सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी का लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया जिसकी वजह से कार सवार लोग दरवाजा नहीं खोल पाए. या हादसे के बाद कार सवार बेहोश हो गए हो और कार से बाहर नहीं निकल सके. इसी बीच कार में अचानक आग लग गई जिससे दर्दनाक हादसा हो गया.