ETV Bharat / bharat

बिहार में बंदर ने रोकी बांद्रा एक्सप्रेस की रफ्तार, गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड 3 घंटे रहा ठप

बगहा में गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर बंदर के हाईटेंशन तार से टकराने के कारण तार का इंसुलेटर टूट गया. जिसके चलते पनियहवा रेलवे स्टेशन से निकलते ही डाउन बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से रुक गई और घंटों तक ट्रेन का परिचालन ठप रहा. बाद में लाइन सही होने के बाद ट्रेन आगे के लिए बढ़ी. पढ़ें पूरी खबर..

गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड पर टूटा हाईटेंशन तार
गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड पर टूटा हाईटेंशन तार
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 11:05 PM IST

बगहा: पश्चित चंपारण जिले के बगहा में गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड (Gorakhpur Narktiaganj Rail Section) अंतर्गत पनियहवा और वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के बीच घण्टों तक बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही. वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 319/1 के समीप हाईटेंशन तार में बंदर के सट जाने से तार में लगा इंसुलेटर टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिससे ट्रेन का परिचालन ठप पड़ गया.

ये भी पढ़ें-बगहा में इंटरलॉकिंग कार्य: तीन दिन रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द.. कई के रुट डायवर्ट

हाईटेंशन तार का इंसुलेटर टूटा: दरअसल, सोमवार को डाउन 19037 बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन पनियहवा रेलवे स्टेशन से नरकटियागंज के लिए रवाना हुई. इसी दौरान दिल्ली कैंप के समीप पोल संख्या 319/1 के पास हाईटेंशन तार का इंसुलेटर टूटने से बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेन अचानक रुक गई. जब चालक ने गहनता से जांच की तो पाया कि हाईटेंशन तार का इंसुलेटर टूटा हुआ है और तार के चपेट मे आने से एक बंदर भी बुरी तरह से झुलस गया था.

घंटों रुकी रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन: बांद्रा एक्सप्रेस के चालक और गार्ड ने इसकी सूचना लील्मीकिनगर स्टेशन और यूपी के पनियहवा स्टेशन मास्टर और समस्तीपुर कंट्रोल रुम को दिया. हाईटेंशन तार गिरने पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टलते-टलते बचा. वहीं, बान्द्रा ट्रेन करीब तीन घंटे तक रुकी रही. इसके अलावा अप और डाउन लाइन से आने वाली मालगाड़ी और अन्य ट्रेनों को बगहा और पनियहवा रेलवे स्टेशन पर घंटों रोका गया.

मरम्मती के बाद आगे बढ़ी ट्रेन: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद टीआरडी विभाग के कर्मी टावर बैगन मशीन के साथ पहुंचे. जिसके बाद टुटे इसुलेटर और पेंडुलम की मरम्मत की गई. इस संबंध में वाल्मीकिनगर स्टेशन मास्टर पीएन पान्डेय ने बताया कि लगभग एक घंटा का ब्लॉक लेकर इलेक्ट्रिक विभाग के द्वारा इंसुलेटर और पेंडुलम का मरम्मती की गई. जल्द ही उसका मरम्मत कर परिचालन शुरु कर दिया गया. हालांकि इस दौरान सभी ट्रेनों के यात्री गर्मी और उमस से परेशान होते रहे.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, रेल परिचालन ठप

बगहा: पश्चित चंपारण जिले के बगहा में गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड (Gorakhpur Narktiaganj Rail Section) अंतर्गत पनियहवा और वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के बीच घण्टों तक बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही. वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 319/1 के समीप हाईटेंशन तार में बंदर के सट जाने से तार में लगा इंसुलेटर टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिससे ट्रेन का परिचालन ठप पड़ गया.

ये भी पढ़ें-बगहा में इंटरलॉकिंग कार्य: तीन दिन रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द.. कई के रुट डायवर्ट

हाईटेंशन तार का इंसुलेटर टूटा: दरअसल, सोमवार को डाउन 19037 बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन पनियहवा रेलवे स्टेशन से नरकटियागंज के लिए रवाना हुई. इसी दौरान दिल्ली कैंप के समीप पोल संख्या 319/1 के पास हाईटेंशन तार का इंसुलेटर टूटने से बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेन अचानक रुक गई. जब चालक ने गहनता से जांच की तो पाया कि हाईटेंशन तार का इंसुलेटर टूटा हुआ है और तार के चपेट मे आने से एक बंदर भी बुरी तरह से झुलस गया था.

घंटों रुकी रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन: बांद्रा एक्सप्रेस के चालक और गार्ड ने इसकी सूचना लील्मीकिनगर स्टेशन और यूपी के पनियहवा स्टेशन मास्टर और समस्तीपुर कंट्रोल रुम को दिया. हाईटेंशन तार गिरने पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टलते-टलते बचा. वहीं, बान्द्रा ट्रेन करीब तीन घंटे तक रुकी रही. इसके अलावा अप और डाउन लाइन से आने वाली मालगाड़ी और अन्य ट्रेनों को बगहा और पनियहवा रेलवे स्टेशन पर घंटों रोका गया.

मरम्मती के बाद आगे बढ़ी ट्रेन: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद टीआरडी विभाग के कर्मी टावर बैगन मशीन के साथ पहुंचे. जिसके बाद टुटे इसुलेटर और पेंडुलम की मरम्मत की गई. इस संबंध में वाल्मीकिनगर स्टेशन मास्टर पीएन पान्डेय ने बताया कि लगभग एक घंटा का ब्लॉक लेकर इलेक्ट्रिक विभाग के द्वारा इंसुलेटर और पेंडुलम का मरम्मती की गई. जल्द ही उसका मरम्मत कर परिचालन शुरु कर दिया गया. हालांकि इस दौरान सभी ट्रेनों के यात्री गर्मी और उमस से परेशान होते रहे.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, रेल परिचालन ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.