ETV Bharat / bharat

Bihar Diwas 2023: पटना में धूम मचाने के लिए तैयार हैं जावेद अली, लिट्टी चोखा और लालू के भाषण के कायल - 22 मार्च को बिहार दिवस

बिहार दिवस पर गांधी मैदान पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी अंतराल में पटना में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली का कार्यक्रम होने जा रहा है. उन्होंने खास बातचीत में बिहार के फेमस खाना और राजनेता के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बिहार के कौन से राजनेता के वे बड़े फैन हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Javed Ali Etv Bharat
Javed Ali Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:16 PM IST

जावेद अली के साथ खास बातचीत.

पटनाः बिहार अपना स्थापना दिवस मना रहा है. हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. बिहार इस 111 साल का हो गया. इसको लेकर पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में देर शाम बॉलीवुड गायक जावेद अली का कार्यक्रम होने वाला है. अपने प्रोग्राम के लिए जावेद अली पटना (Javed Ali program in Patna on Bihar Diwas) पहुंचे चुके हैं. इस दौरान जावेद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार के बारे में बताया कि उन्हें बिहार में सबसे अच्छा क्या लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार का नाम सुनकर गमछा याद आता है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Diwas 2023: 'गर्व से कहो हम बिहारी हैं'.. इस धरा ने विश्व को क्या-क्या नहीं दिया

कंधे पर गमछा पसंद हैः सिंगर जावेद अली को बिहार शब्द के नाम पर सबसे पहले उनके जेहन में कंधे पर गमछा, लिट्टी चोखा और लालू यादव याद आते हैं. लालू यादव के बोलने के अंदाज के वह कायल हैं. जिस प्रकार लालू यादव भाषण देते हैं, वह अंदाज ही निराला है और इसके वह बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने लालू यादव की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे काफी प्रसिद्ध नेता हैं. बिहार में लिट्टी चोखा काफी अच्छा मिलता है.

जालिट्टी चोखा के फैनः जावेद ने कहा कि बिहार में लिट्टी चोखा बहुत फेमस है. इस बार वह बिहार आए हैं तो लिट्टी चोखा जरूर खाएंगे. जावेद अली ने नए गायकों को सलाह देते हुए कहा कि सभी समझदार हैं. वह यही कहेंगे कि सभी को अपने हुनर को लगातार तरासते रहने की जरूरत है. उनके परिवार में म्यूजिक का माहौल था, पिताजी सिंगर थे. ऐसे में बचपन से ही वह म्यूजिक से जुड़ गए और उन्हें दूसरा कुछ करने का ख्याल नहीं आया. जोधा अकबर फिल्म का प्रसिद्ध गाना 'कहने को जश्न ए बहारा है' गाने के बोल गुनगुनाए. उन्होंने आगामी फिल्म भोला के गीत 'नजर लग जाएगी' के भी बोल गुनगुनाए.

भोला में फिल्म में आ रहा गानाः जावेद अली का नया गाना फिल्म भोला में फिल्म आ रहा है. बोला बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने अभिनय किया है. जावेद ने लोगों से अपील की है कि तीस मार्च को भोला रिलीज हो रही है तो नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इसे जरूर देखें. जावेद अली ने बताया कि वह सभी जोनल के गाने गाते हैं लेकिन उन्हें सबसे अधिक रोमांटिक गाना गाने में लगता है. उन्होंने बताया कि म्यूजिक में उनके आदर्श उस्ताद गुलाम अली साहब रहे हैं. मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, लता दी, आशा ताई के वह बहुत बड़े फैन हैं.

"बिहार आने पर एक सबसे पहले कंधे पर गमछा याद आता है. यहां लिट्टी चोखा काफी अच्छा मिलता है, उसे जरूर ट्राई करूंगा. यहां के राजनेता लालू यादव हमें पहुंत अच्छे लगते हैं. उनका बोलने का वो अंदाज काफी अच्छा लगता है. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं." -जावेद अली, बॉलीवुड सिंगर

जावेद अली के साथ खास बातचीत.

पटनाः बिहार अपना स्थापना दिवस मना रहा है. हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. बिहार इस 111 साल का हो गया. इसको लेकर पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में देर शाम बॉलीवुड गायक जावेद अली का कार्यक्रम होने वाला है. अपने प्रोग्राम के लिए जावेद अली पटना (Javed Ali program in Patna on Bihar Diwas) पहुंचे चुके हैं. इस दौरान जावेद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार के बारे में बताया कि उन्हें बिहार में सबसे अच्छा क्या लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार का नाम सुनकर गमछा याद आता है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Diwas 2023: 'गर्व से कहो हम बिहारी हैं'.. इस धरा ने विश्व को क्या-क्या नहीं दिया

कंधे पर गमछा पसंद हैः सिंगर जावेद अली को बिहार शब्द के नाम पर सबसे पहले उनके जेहन में कंधे पर गमछा, लिट्टी चोखा और लालू यादव याद आते हैं. लालू यादव के बोलने के अंदाज के वह कायल हैं. जिस प्रकार लालू यादव भाषण देते हैं, वह अंदाज ही निराला है और इसके वह बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने लालू यादव की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे काफी प्रसिद्ध नेता हैं. बिहार में लिट्टी चोखा काफी अच्छा मिलता है.

जालिट्टी चोखा के फैनः जावेद ने कहा कि बिहार में लिट्टी चोखा बहुत फेमस है. इस बार वह बिहार आए हैं तो लिट्टी चोखा जरूर खाएंगे. जावेद अली ने नए गायकों को सलाह देते हुए कहा कि सभी समझदार हैं. वह यही कहेंगे कि सभी को अपने हुनर को लगातार तरासते रहने की जरूरत है. उनके परिवार में म्यूजिक का माहौल था, पिताजी सिंगर थे. ऐसे में बचपन से ही वह म्यूजिक से जुड़ गए और उन्हें दूसरा कुछ करने का ख्याल नहीं आया. जोधा अकबर फिल्म का प्रसिद्ध गाना 'कहने को जश्न ए बहारा है' गाने के बोल गुनगुनाए. उन्होंने आगामी फिल्म भोला के गीत 'नजर लग जाएगी' के भी बोल गुनगुनाए.

भोला में फिल्म में आ रहा गानाः जावेद अली का नया गाना फिल्म भोला में फिल्म आ रहा है. बोला बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने अभिनय किया है. जावेद ने लोगों से अपील की है कि तीस मार्च को भोला रिलीज हो रही है तो नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इसे जरूर देखें. जावेद अली ने बताया कि वह सभी जोनल के गाने गाते हैं लेकिन उन्हें सबसे अधिक रोमांटिक गाना गाने में लगता है. उन्होंने बताया कि म्यूजिक में उनके आदर्श उस्ताद गुलाम अली साहब रहे हैं. मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, लता दी, आशा ताई के वह बहुत बड़े फैन हैं.

"बिहार आने पर एक सबसे पहले कंधे पर गमछा याद आता है. यहां लिट्टी चोखा काफी अच्छा मिलता है, उसे जरूर ट्राई करूंगा. यहां के राजनेता लालू यादव हमें पहुंत अच्छे लगते हैं. उनका बोलने का वो अंदाज काफी अच्छा लगता है. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं." -जावेद अली, बॉलीवुड सिंगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.