विरुधुनगर : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. धमाका इतना भीषण था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया. इस धमाके में एक मजदूर की मौत हो गई. बताया गया कि जिले के सत्तूर ब्लॉक के कथालमपट्टी गांव में पेरिया करूप्पन एक 5 कमरे की पटाखा फैक्ट्री संचालित करते हैं. बुधवार की सुबह 26 वर्षीय मजदूर सोलाई विघनेश्वरन, फैक्ट्री के रासायन मिश्रण कक्ष में केमिकल तैयार कर रहे थे.
इसी बीच रासायनिक कच्चे माल में जोरदार धमाका हुआ, जिससे भवन जमींदोज हो गया. हादसे में विघनेश्वरन की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम करते थे, लेकिन हादसे में फिलहाल किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा: कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, दस लोग हॉस्पिटल में भर्ती