ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता ने की जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग, समर्थक ने भी चाकू लहराया - जन्मदिन पर हर्ष फायिरंग

भाजपा नेता संदीप व्यास(sandeep vyas) का एक वीडियो वायरल(viral video) हो रहा है. इसमें वे अपने जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग(harsh firing) करते नजर आ रहे हैं. जोश में वो ये भूल गए कि उनकी मस्ती में किसी की जान भी जा सकती है.

भाजपा नेता
भाजपा नेता
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 2:37 AM IST

उज्जैन : नेता अपनी धमक दिखाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं. इस बार बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास (sandeep vyas) के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग (harsh firing) का वीडियो सामने आया है. फायरिंग भी खुद वो ही करते नजर आ रहे हैं.

जोश में नेता जी ने गंवाए होश, जन्मदिन पर कर दी फायरिंग
उज्जैन के पास महिदपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष (sandeep vyas) के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग (harsh firing) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास हार पहने हुए गन से फायर (harsh firing) करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो फायर किए. वायरल वीडियो आठ सितम्बर का बताया जा रहा है. फायरिंग के बाद संदीप व्यास के समर्थक ताली बजाते नजर आ रहे हैं. इस बीच फायरिंग के बाद किसी समर्थनक ने एक चाकू भी लहराया. सभी जानते हैं कि इस तरह सरेआम फायरिंग करना गैरकानूनी है. नेता और संतरी दोनों अच्छी तरह इसे जानते हैं. लेकिन फिर भी अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. न किसी ने एफआईआर करवाई न किसी ने दर्ज की.

भाजपा नेता ने की जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग पर है प्रतिबंधदेशभर में हर्ष फायर (harsh firing) पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बाद भी शादी समारोह ,जन्मदिन की पार्टी या अन्य उत्सवों में आए दिन ऐसी फायरिंग की खबरें आती हैं. कुछ लोग आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला महिदपुर का है.

इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए संदीप व्यास ने कहा कि कार्यकर्ता में उत्साह था. पता नहीं किसी ने मेरे हाथ में एयर गन थमा दी. जिसके बाद मैंने दो फायर किए.

आम आदमी होता तो क्या होता
ये बात तो तय है कि अगर कोई आम आम इस तरह हर्ष फायरिंग(harsh firing) करता, कोई इस तरह सरेआम चाकू लहराता तो अभी तक अंदर हो चुका होता. ये पुलिस का काम है. पुलिस कहती है कि शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी. ये और बात है कि अगर आम आदमी ऐसा करता तो पुलिस शायद शिकायत (harsh firing) का भी इंतजार नहीं करती. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया(asp Akash bhuria ) भी कहते हैं कि अभी कोई शिकायत नहीं आयी है, अगर शिकायत आएगी तो जरूर एक्शन लेंगे. बीजेपी के ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने तो हद कर दी. उन्होंने कहा कि मैंने तो वीडियो ही नहीं देखा है. अभी पार्टी की बैठकें चल रही हैं. उनमें व्यस्त हूं.

उज्जैन : नेता अपनी धमक दिखाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं. इस बार बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास (sandeep vyas) के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग (harsh firing) का वीडियो सामने आया है. फायरिंग भी खुद वो ही करते नजर आ रहे हैं.

जोश में नेता जी ने गंवाए होश, जन्मदिन पर कर दी फायरिंग
उज्जैन के पास महिदपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष (sandeep vyas) के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग (harsh firing) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास हार पहने हुए गन से फायर (harsh firing) करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो फायर किए. वायरल वीडियो आठ सितम्बर का बताया जा रहा है. फायरिंग के बाद संदीप व्यास के समर्थक ताली बजाते नजर आ रहे हैं. इस बीच फायरिंग के बाद किसी समर्थनक ने एक चाकू भी लहराया. सभी जानते हैं कि इस तरह सरेआम फायरिंग करना गैरकानूनी है. नेता और संतरी दोनों अच्छी तरह इसे जानते हैं. लेकिन फिर भी अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. न किसी ने एफआईआर करवाई न किसी ने दर्ज की.

भाजपा नेता ने की जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग पर है प्रतिबंधदेशभर में हर्ष फायर (harsh firing) पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बाद भी शादी समारोह ,जन्मदिन की पार्टी या अन्य उत्सवों में आए दिन ऐसी फायरिंग की खबरें आती हैं. कुछ लोग आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला महिदपुर का है.

इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए संदीप व्यास ने कहा कि कार्यकर्ता में उत्साह था. पता नहीं किसी ने मेरे हाथ में एयर गन थमा दी. जिसके बाद मैंने दो फायर किए.

आम आदमी होता तो क्या होता
ये बात तो तय है कि अगर कोई आम आम इस तरह हर्ष फायरिंग(harsh firing) करता, कोई इस तरह सरेआम चाकू लहराता तो अभी तक अंदर हो चुका होता. ये पुलिस का काम है. पुलिस कहती है कि शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी. ये और बात है कि अगर आम आदमी ऐसा करता तो पुलिस शायद शिकायत (harsh firing) का भी इंतजार नहीं करती. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया(asp Akash bhuria ) भी कहते हैं कि अभी कोई शिकायत नहीं आयी है, अगर शिकायत आएगी तो जरूर एक्शन लेंगे. बीजेपी के ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने तो हद कर दी. उन्होंने कहा कि मैंने तो वीडियो ही नहीं देखा है. अभी पार्टी की बैठकें चल रही हैं. उनमें व्यस्त हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.