ETV Bharat / bharat

बाप रे! इतना गुस्सा : छात्रों ने रोका काफिला तो भड़कीं डिप्टी सीएम, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल - bihar deputy cm renu devi abused

बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी छात्र नेताओं पर भड़क गई और उनको खूब भला-बुरा कहा. गुस्से में डिप्टी सीएम ने अपना आपा खो दिया और भाषा पर नियंत्रण नहीं रख सकीं. वायरल वीडियो में डिप्टी सीएम छात्र नेता को अपशब्द कहती नजर आ रहीं हैं.

renu
renu
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 5:41 PM IST

पश्चिमी चंपारण : बिहार के बेतिया दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) छात्र नेताओं पर भड़क गईं और उनको खूब भला-बुरा कहा. वो इतने पर भी नहीं रुकीं और उनके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर डाला, जिसके बाद रेणु देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डिप्टी सीएम का 16 सेकंड का वीडियो है, जिसमें छात्र संघ का सचिव जो आरा का है, उसे गुस्से में अपशब्द कह रही हैं.

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठी हैं और बाहर कुछ लोग खड़े हैं. गाड़ी में बैठे-बैठे ही रेणु देवी कह रहीं हैं कि ''तुम्हारा नेता जो सेक्रेटी है आरा का.. 'ह*#@*' और कहां का..तुम्हारा और नेता है..तो हम कहें हैं कि मोतिहारी या बेतिया करो..तो तुम्हारा नेता और सारे तुम कहते हो कि..नहीं मुजफ्फरपुर ही होगा तो करो मुजफ्फरपुर.'

डिप्टी सीएम रेणु देवी ने छात्रसंघ सचिव को दी गालियां

इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस संबंध में डिप्टी सीएम रेणु देवी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी. वहीं, उनके अन्य सहयोगी भी वायरल वीडियो को लेकर साफ-साफ बोलने से बचते दिखाई दिए.

जानकारी के अनुसार यह वीडियो बेतिया का बताया जा रहा है. 13 नवंबर को डिप्टी सीएम रेणु देवी अपने विधानसभा क्षेत्र बेतिया में थीं, वो कहीं जा रही थीं इसी बीच वोकेशनल छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर उन्हें घेर लिया. वोकेशनल छात्र उसी दिन एमजेके कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे थे.

दरअसल, छात्र बीआरए यूनिवर्सिटी के निर्णय का विरोध कर रहे थे और परीक्षा केंद्र को चंपारण में किये जाने की मांग कर रहे थे. इसी मांग को लेकर छात्र संघों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी का घेराव किया. छात्रों से घिरी रेणु देवी अचानक गुस्से में आ गईं और छात्र नेताओं की जमकर क्लास लगा दी. हालांकि, छात्रों के घेराव से रेणु देवी इतना गुस्सा हो गईं कि डिप्टी सीएम ने मर्यादा को लांघते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया.

बता दें कि 15 नवंबर से व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों की परीक्षा होने वाली थी, जिसका परीक्षा केंद्र पहले मोतिहारी किया गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने बदलकर मुजफ्फरपुर कर दिया, जिसके विरोध में छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. इनमें जिले के एमजेके कॉलेज और आरएलएसवाई कॉलेज के हजारों छात्र परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल थे.

पढ़ेंः शिक्षकों से सीएम गहलोत ने मंच से पूछा- क्या तबादले के लिए देने पड़ते हैं पैसे, जवाब मिला 'हां'

पश्चिमी चंपारण : बिहार के बेतिया दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) छात्र नेताओं पर भड़क गईं और उनको खूब भला-बुरा कहा. वो इतने पर भी नहीं रुकीं और उनके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर डाला, जिसके बाद रेणु देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डिप्टी सीएम का 16 सेकंड का वीडियो है, जिसमें छात्र संघ का सचिव जो आरा का है, उसे गुस्से में अपशब्द कह रही हैं.

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठी हैं और बाहर कुछ लोग खड़े हैं. गाड़ी में बैठे-बैठे ही रेणु देवी कह रहीं हैं कि ''तुम्हारा नेता जो सेक्रेटी है आरा का.. 'ह*#@*' और कहां का..तुम्हारा और नेता है..तो हम कहें हैं कि मोतिहारी या बेतिया करो..तो तुम्हारा नेता और सारे तुम कहते हो कि..नहीं मुजफ्फरपुर ही होगा तो करो मुजफ्फरपुर.'

डिप्टी सीएम रेणु देवी ने छात्रसंघ सचिव को दी गालियां

इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस संबंध में डिप्टी सीएम रेणु देवी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी. वहीं, उनके अन्य सहयोगी भी वायरल वीडियो को लेकर साफ-साफ बोलने से बचते दिखाई दिए.

जानकारी के अनुसार यह वीडियो बेतिया का बताया जा रहा है. 13 नवंबर को डिप्टी सीएम रेणु देवी अपने विधानसभा क्षेत्र बेतिया में थीं, वो कहीं जा रही थीं इसी बीच वोकेशनल छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर उन्हें घेर लिया. वोकेशनल छात्र उसी दिन एमजेके कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे थे.

दरअसल, छात्र बीआरए यूनिवर्सिटी के निर्णय का विरोध कर रहे थे और परीक्षा केंद्र को चंपारण में किये जाने की मांग कर रहे थे. इसी मांग को लेकर छात्र संघों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी का घेराव किया. छात्रों से घिरी रेणु देवी अचानक गुस्से में आ गईं और छात्र नेताओं की जमकर क्लास लगा दी. हालांकि, छात्रों के घेराव से रेणु देवी इतना गुस्सा हो गईं कि डिप्टी सीएम ने मर्यादा को लांघते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया.

बता दें कि 15 नवंबर से व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों की परीक्षा होने वाली थी, जिसका परीक्षा केंद्र पहले मोतिहारी किया गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने बदलकर मुजफ्फरपुर कर दिया, जिसके विरोध में छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. इनमें जिले के एमजेके कॉलेज और आरएलएसवाई कॉलेज के हजारों छात्र परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल थे.

पढ़ेंः शिक्षकों से सीएम गहलोत ने मंच से पूछा- क्या तबादले के लिए देने पड़ते हैं पैसे, जवाब मिला 'हां'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.