ETV Bharat / bharat

UP के कुर्मी वोट बैंक पर नीतीश की नजर! दिल्ली में अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल से की मुलाकात - सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात

दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृष्णा पटेल से मुलाकात की (Nitish Kumar met Apna Dal President Krishna Patel) है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता की दिशा में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.

Nitish Kumar meets Apna Dal President Krishna Patel
Nitish Kumar meets Apna Dal President Krishna Patel
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 1:11 PM IST

पटना: देश भर के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने के मिशन पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर (CM Nitish Kumar on Delhi Visit) हैं. रविवार को जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, वहीं आज उन्होंने अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Apna Dal President Krishna Patel) से भेंट की. नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर ये मुलाकात हुई है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें: 'सुनने में आया कि सोनिया गांधी ने पलटू राम को दुत्कार कर भगा दिया', नीतीश पर गिरिराज का तंज

सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात: इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार और लालू यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान इनके बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा हुई. हालांकि सोनिया ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करने की सलाह दी. बातचीत के दौरान सहमति जैसी कोई बात भले न बनी हो, लेकिन इस बात पर जोर जरूर दिया गया कि 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए.

बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना हाेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद आगे की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विचार है देश में भाजपा के विरुद्ध सभी दलों को एकजुट करना और मिलकर प्रगति के लिए काम करना.

"हम दोनों ने सोनिया गांधी से बातचीत की. हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना है. अभी उनकी पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव है"- नीतीश कुमार, सीएम

फूलपुर से नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?: बिहार में गठबंधन तोड़ने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता नीतीश कुमार अघोषित तौर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार बने हैं. चूंकि दिल्ली में सत्ता तक पहुंचने के लिए यूपी को जीतना होगा, इसलिए नीतीश कुमार भी यूपी के रास्ते दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार 2024 में उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट कुर्मी बाहुल्य होने के कारण ललन सिंह के दावे को हवा मिली है. हालांकि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही इसका खंडन कर दिया.

कौन हैं कृष्णा पटेल?: कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष हैं. वह अति पिछड़ी कुर्मी बिरादरी से आने वाले डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पत्नी हैं. सोनेलाल ने अपना दल की स्थापना की थी लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी का नेतृत्व कृष्णा पटेल ने संभाला. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, सोनभद्र, बरेली, जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती महाराजगंज, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात आदि जिलों में कुर्मी बिरादरी चुनाव को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. कृष्णा पटेल से नीतीश की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'

पटना: देश भर के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने के मिशन पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर (CM Nitish Kumar on Delhi Visit) हैं. रविवार को जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, वहीं आज उन्होंने अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Apna Dal President Krishna Patel) से भेंट की. नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर ये मुलाकात हुई है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें: 'सुनने में आया कि सोनिया गांधी ने पलटू राम को दुत्कार कर भगा दिया', नीतीश पर गिरिराज का तंज

सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात: इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार और लालू यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान इनके बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा हुई. हालांकि सोनिया ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करने की सलाह दी. बातचीत के दौरान सहमति जैसी कोई बात भले न बनी हो, लेकिन इस बात पर जोर जरूर दिया गया कि 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए.

बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना हाेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद आगे की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विचार है देश में भाजपा के विरुद्ध सभी दलों को एकजुट करना और मिलकर प्रगति के लिए काम करना.

"हम दोनों ने सोनिया गांधी से बातचीत की. हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना है. अभी उनकी पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव है"- नीतीश कुमार, सीएम

फूलपुर से नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?: बिहार में गठबंधन तोड़ने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता नीतीश कुमार अघोषित तौर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार बने हैं. चूंकि दिल्ली में सत्ता तक पहुंचने के लिए यूपी को जीतना होगा, इसलिए नीतीश कुमार भी यूपी के रास्ते दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार 2024 में उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट कुर्मी बाहुल्य होने के कारण ललन सिंह के दावे को हवा मिली है. हालांकि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही इसका खंडन कर दिया.

कौन हैं कृष्णा पटेल?: कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष हैं. वह अति पिछड़ी कुर्मी बिरादरी से आने वाले डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पत्नी हैं. सोनेलाल ने अपना दल की स्थापना की थी लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी का नेतृत्व कृष्णा पटेल ने संभाला. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, सोनभद्र, बरेली, जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती महाराजगंज, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात आदि जिलों में कुर्मी बिरादरी चुनाव को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. कृष्णा पटेल से नीतीश की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.