ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एएसआई शहीद - पुलिस कर्मी एएसआई

आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की है. इस बीच चली मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम वीरगति को प्राप्‍त हो गए. वहीं, तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

CRPF at Pantha Chowk
पंथा चौक में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:53 PM IST

श्रीनगर : सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की, जिसके बाद संयुक्त दलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की. हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. इस दौरान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए हैं.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और प्रदेश पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया.

डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान

इस मामले में जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि कल (शनिवार) को पंथा चौक (श्रीनगर) चेक पोस्ट पर, एक बाइक सवार युवक ने वहां तैनात कर्मियों पर गोलीबारी की. लंबे समय तक चली फायरिंग के बाद तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. इनमें से एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ कमांडर था.

पंथा पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी, मुठभेड़ जारी

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम वीरगति को प्राप्‍त हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक पर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों ने शनिवार रात गोलीबारी की. इसके बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान चलाया गया.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बीएसएफ को भारत-पाक सीमा पर मिली सुरंग, मिले पाकिस्तानी सबूत

सहायक उप निरीक्षक बाबू राम शहीद
अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दोबारा गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया. जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था और आज सुबह गोलीबारी दोबारा शुरू हुई. इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये. वहीं प्रदेश पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक बाबू राम इस अभियान में शहीद हो गए.

श्रीनगर : सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की, जिसके बाद संयुक्त दलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की. हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. इस दौरान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए हैं.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और प्रदेश पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया.

डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान

इस मामले में जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि कल (शनिवार) को पंथा चौक (श्रीनगर) चेक पोस्ट पर, एक बाइक सवार युवक ने वहां तैनात कर्मियों पर गोलीबारी की. लंबे समय तक चली फायरिंग के बाद तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. इनमें से एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ कमांडर था.

पंथा पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी, मुठभेड़ जारी

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम वीरगति को प्राप्‍त हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक पर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों ने शनिवार रात गोलीबारी की. इसके बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान चलाया गया.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बीएसएफ को भारत-पाक सीमा पर मिली सुरंग, मिले पाकिस्तानी सबूत

सहायक उप निरीक्षक बाबू राम शहीद
अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दोबारा गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया. जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था और आज सुबह गोलीबारी दोबारा शुरू हुई. इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये. वहीं प्रदेश पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक बाबू राम इस अभियान में शहीद हो गए.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.