पुणे : शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यदि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा.
पुणे यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राउत ने कहा कि बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव की ओर सभी की निगाहें हैं.
तेजस्वी का हवाला देते हुए शिवसेना नेता ने कहा वहां एक युवा नेता हैं, जिसके पास कोई मदद नहीं हैं और सीबीआई एवं ईडी जैसी जांच एजेंसियां उन्हें भयभीत कर रही हैं. वह केंद्र सरकार को चुनौती दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसलिए, अगर वह बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.