नई दिल्ली : शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में बेबाकी से हर मुद्दे पर चर्चा करते हुए पार्टी का पक्ष रखा. सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती मामले पर राज्य सभा सदस्य राउत ने कहा कि रिया मामले में शुरू से महाराष्ट्र की सरकार यह कह रही है कि वह जांच के लिए तैयार है और जांच चल रही है, जांच के बाद ही सारी बातें सामने आएंगी. फिलहाल जो लोग आरोप लगा रहे थे उससे संबंधित कोई भी बात अभी सामने नहीं आई है.
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जांच पूरी होने के बाद ही कोई राय बनानी चाहिए. जहां तक बात सोशल मीडिया की है, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें भरोसा नहीं.
इस सवाल पर कि शिवसेना पर आरोप लग रहे थे कि शिवसेना आखिर किस को बचाने की कोशिश कर रही है, इस पर राज्य सभा सदस्य राउत ने कहा कि शिवसेना ने शुरू से किसी को बचाने की कोशिश नहीं की है. जो लोग आरोप लगा रहे थे क्या उनमें से एक भी बात अभी तक जांच में सामने आई है. इस तरह के केस हर राज्य में होते हैं और इससे किसी तरह से भी महाराष्ट्र सरकार की कोई छवि नहीं बनती. यह एक घटना है और ऐसी घटना किसी भी राज्य में हो सकती है.
कंगना मामले में नाम लिए बगैर उन्होंने कहा इसमें किसी भी तरह का सरकार पर आरोप लगाना गलत है. जो भी कार्रवाई की गई है, वह नियम कानून के तहत की गई, महाराष्ट्र सरकार पर इसके लिए आरोप लगाना कतई उचित नहीं है.
बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले पर हो रहे खुलासे पर शिवसेना नेता ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है और न ही ऐसी कोई चेन है. गलत आरोप लगाए जा रहे हैं और गलत तरह से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. ड्रग्स के मामले पूरे देश में गाहे-बगाहे मिलते रहते हैं और इस तरह से बॉलीवुड को बदनाम करना बिल्कुल गलत है.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा आरोपियों को बचाने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रही है और यह बात अब जांच में भी सामने आ रही है. सरकार कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही थी और मुंबई पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी. सरकार ने किसी भी जांच व कार्रवाई का कभी विरोध नहीं किया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र को बदनाम करने की हो रही साजिश, मेरी खामोशी कमजोरी नहीं : उद्धव
चीन से तनाव के मुद्दे पर संसद में बहस नहीं कराने या सरकार की तरफ से दी गई जानकारी पर राउत ने कहा कि इसमें बात शिवसेना की नहीं, सभी राजनीतिक पार्टियों की है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने विपक्ष की बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया. यह मामला संवेदनशील है, इस पर सार्वजनिक पटल पर बहस नहीं होगी. इस वजह से शिवसेना ने भी उसका साथ दिया इसमें शिवसेना की बात कोई अलग से नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने पर संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देना हम सबका कर्तव्य है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करना सभी राजनीतिक दलों का कर्तव्य है और इस नाते वह भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं.