नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पासवान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा 'केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है. उनकी गणना सर्वाधिक सक्रिय तथा सबसे लंबे समय तक जनसेवा करने वाले सांसदों में की जाती है. वे वंचित वर्गों की आवाज़ मुखर करने वाले तथा हाशिए के लोगों के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे.
पीएम मोदी ने भी राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर पासवान के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दुख बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं; हमारे देश में ऐसा शून्य पैदा हुआ है जो शायद कभी नहीं भरेगा.'
उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'श्री रामविलास पासवान जी का निधन व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक ऐसा मित्र और सहकर्मी खोया है जो पूरे जुनून के साथ हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहता था कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करे.'
प्रधानमंत्री ने कहा, पासवान 'कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर राजनीति में ऊपर आए. युवा नेता के रूप में आपातकाल के दौरान उन्होंने निरंकुशता और हमारे लोकतंत्र पर प्रहार का विरोध किया था. वह उत्कृष्ट सांसद और मंत्री थे, जिन्होंने विभिन्न नीतिगत क्षेत्रों में चिरस्थायी योगदान दिया है.'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पासवान के निधन पर शोक जताते हुए एक शून्य पैदा होने की बात कही. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय राजनीति और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनकी कमी सदा बनी रहेगी.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पासवान के निधन पर शोक जताया.
पासवान के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक करीबी दोस्त करार दिया.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पासवान के निधन परा ट्वीट कर शोक जताया.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
-
Sorry to learn of the passing away of a valued colleague and friend Ram Vilas Paswan . My heartfelt condolences to @iChiragPaswan and the family . May his soul rest in peace .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sorry to learn of the passing away of a valued colleague and friend Ram Vilas Paswan . My heartfelt condolences to @iChiragPaswan and the family . May his soul rest in peace .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 8, 2020Sorry to learn of the passing away of a valued colleague and friend Ram Vilas Paswan . My heartfelt condolences to @iChiragPaswan and the family . May his soul rest in peace .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 8, 2020
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
-
मैं राम विलास पासवान जी के निधन पर @iChiragPaswan जी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। राम विलास जी की मृत्यु भारतीय राजनीति और देश के सामाजिक न्याय आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।
— Milind Deora मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं राम विलास पासवान जी के निधन पर @iChiragPaswan जी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। राम विलास जी की मृत्यु भारतीय राजनीति और देश के सामाजिक न्याय आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।
— Milind Deora मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) October 8, 2020मैं राम विलास पासवान जी के निधन पर @iChiragPaswan जी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। राम विलास जी की मृत्यु भारतीय राजनीति और देश के सामाजिक न्याय आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।
— Milind Deora मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) October 8, 2020
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी पासवान के निधन पर शोक जाहिर किया.
-
Chirag, shocked to hear about the demise of your father !
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ram Vilas Paswan ji was a champion of the downtrodden and had immense faith in India’s pluralism & diversity.
It’s a big loss for the nation. My condolences to you, your family and all his supporters https://t.co/8Nj9h5YxhY
">Chirag, shocked to hear about the demise of your father !
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) October 8, 2020
Ram Vilas Paswan ji was a champion of the downtrodden and had immense faith in India’s pluralism & diversity.
It’s a big loss for the nation. My condolences to you, your family and all his supporters https://t.co/8Nj9h5YxhYChirag, shocked to hear about the demise of your father !
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) October 8, 2020
Ram Vilas Paswan ji was a champion of the downtrodden and had immense faith in India’s pluralism & diversity.
It’s a big loss for the nation. My condolences to you, your family and all his supporters https://t.co/8Nj9h5YxhY
बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पासवान के निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.
राम विलास पासवान से जुड़ी अन्य खबरें-