नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर फिर से विवादों में हैं. उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस असहज हो गई है. अय्यर ने मोदी को 'नीच' कहने की बात फिर से दोहराई है. उन्होंने एक लेख के जरिए मोदी और उनकी नीतियों पर प्रहार किया है. कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान को निजी बताकर पल्ला झाड़ लिया है.
अय्यर ने अपने लेख में लिखा, 'क्या प्रधानमंत्री मोदी जीतेंगे. 23 मई को देश की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी. क्या आपको याद है कि मैंने 7 दिसंबर 2017 को क्या कहा था, क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी?'
आपको बता दें कि दिसंबर 2017 में गुजरात चुनाव के दौरान अय्यर ने मोदी को 'नीच आदमी' कहा था. उसके बाद इस बयान पर तूफान मच गया था. पीएम मोदी ने चुनावी रैली में इसका जिक्र किया. कांग्रेस पार्टी ने आनन-फानन में अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया था. हालांकि, कुछ दिनों के बाद उनकी सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई.
अब कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पार्टी उनके विचारों से सहमत नहीं है. अगर कोई ऐसा करता है तो पार्टी अध्यक्ष उनके खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं.
हालांकि, भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'प्यार की राजनीति' में गांधी परिवार के और एक 'मणि' ने मोदी जी पर दिए गए अपने पूर्व के 'नीच बयान' को सही ठहराते हुए कुछ और योगदान किया है.'
पढ़ेंः मायवती का दावा, 'डूब रही मोदी की नैया, RSS ने छोड़ा साथ'
अय्यर ने मोदी द्वारा हाल ही में दिए गए इंटरव्यू का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देखिए, ये कैसे आदमी हैं. ये कभी भगवान गणेश की प्लास्टिक सर्जरी, तो कभी उड़खटोले को प्राचीन विमान बता देते हैं. ऐसा बयान अज्ञानता ही तो है. अय्यर ने बालाकोट हमले पर बादलों की आड़ का फायदा लेने पर भी चुटकी ली.
साल 2014 में भी मणिशंकर अय्यर ने मोदी के लिए चायवाला शब्द का इस्तेमाल किया था. तब अय्यर ने कहा था कि पीएम पद की कोई वेकैंसी नहीं है, हां, मोदी चाहें तो चुनाव बाद कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेच सकते हैं.
लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण बाकी है. ऐसे में इस तरह के बायन से राजनीतिक विवाद बढ़ना तय है. पिछले सप्ताह सिख दंगों पर सैम पित्रोदा ने विवादास्पद बयान दे दिया था. उन्होंने इस दंगे पर हुआ तो हुआ, कहकर प्रतिक्रिया दे दी थी. बाद में राहुल गांधी ने इस बयान के लिए पित्रोदा की आलोचना की.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, गांधी परिवार का गहना मणि ने भी मोदी के खिलाफ टिप्पणी करके राहुल गांधी के प्रेम की राजनीति में योगदान दिया है.