ETV Bharat / bharat

जादू-टोने के शक में युवक को भीड़ ने पहले धारदार हथियार से मारा, फिर जला डाला - लिंचिंग का कारण जादू-टोना

जी लक्ष्मी (45 वर्ष) नामक महिला लगभग छह वर्षों से बीमार चल रही थी. उसका निधन बुधवार को हो गया. लेकिन ग्रामीणों को लगा एंजनायेलू नामक युवक ने उक्त महिला के ऊपर काला जादू किया है, जिस कारण उस महिला की जान गई है. इसके बाद गांव वालों ने युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा और फिर जला डाला. पढे़ं विस्तार से...

जादू-टोने के शक में युवक की लिंचिंग
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:13 AM IST

हैदराबाद: लिंचिंग की घटनाएं दिन-प्रतिदिन नासूर की तरह बढ़ती जा रही है. लिंचिंग का एक नया मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में घटित हुआ है. रंगारेड्डी जिले के अदरासुपल्ली गांव में 24 वर्षीय युवक अंजनेयुलु लिंचिंग का शिकार हो गया. लिंचिंग का कारण जादू-टोना की घटना बताई जा रही है.

दरअसल, पुलिस के अनुसार जी लक्ष्मी (45 वर्ष) नामक महिला लगभग छह वर्षों से बीमार चल रही थी, उसका निधन बुधवार को हो गया. लेकिन ग्रामीणों को लगा एंजनायेलू ने उक्त महिला के ऊपर काला जादू किया है, जिस कारण महिला की जान गई है.

बता दें, ग्रामीण महिला का अंतिम-संस्कार कर रहे थे. इस दौरान महिला के अंतिम संस्कार में अंजनेयुलु (पीड़ित युवक) भी पहुंचा. अंजनेयुलु को देखते ही ग्रामीण ने बुरी तरह पिटाई शुरु कर दी और फिर धारदार हथियार हंसिया से भी उस पर हमला किया.

इस कारण युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधान सभा में मॉब लिंचिंग बिल पारित, अधिकतम सजा फांसी

इस घटना को अंजाम देने के बाद में ग्रामीणों ने युवक का शव जलाया और मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले पर डीसीपी पदमजा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस ने किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है.

हैदराबाद: लिंचिंग की घटनाएं दिन-प्रतिदिन नासूर की तरह बढ़ती जा रही है. लिंचिंग का एक नया मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में घटित हुआ है. रंगारेड्डी जिले के अदरासुपल्ली गांव में 24 वर्षीय युवक अंजनेयुलु लिंचिंग का शिकार हो गया. लिंचिंग का कारण जादू-टोना की घटना बताई जा रही है.

दरअसल, पुलिस के अनुसार जी लक्ष्मी (45 वर्ष) नामक महिला लगभग छह वर्षों से बीमार चल रही थी, उसका निधन बुधवार को हो गया. लेकिन ग्रामीणों को लगा एंजनायेलू ने उक्त महिला के ऊपर काला जादू किया है, जिस कारण महिला की जान गई है.

बता दें, ग्रामीण महिला का अंतिम-संस्कार कर रहे थे. इस दौरान महिला के अंतिम संस्कार में अंजनेयुलु (पीड़ित युवक) भी पहुंचा. अंजनेयुलु को देखते ही ग्रामीण ने बुरी तरह पिटाई शुरु कर दी और फिर धारदार हथियार हंसिया से भी उस पर हमला किया.

इस कारण युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधान सभा में मॉब लिंचिंग बिल पारित, अधिकतम सजा फांसी

इस घटना को अंजाम देने के बाद में ग्रामीणों ने युवक का शव जलाया और मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले पर डीसीपी पदमजा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस ने किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है.

Intro:Body:



A man was hacked to death on suspicion for 'indulging in black magic'

    A 24-year-old man was lynched by the villagers of Adrasupalli, Shamirpet mandal on the suspicion that he was indulging in black magic. According to the police, a woman G Lakshmi (45) has been ill for the last six years and died on Wednesday.

    However, the villagers believed that she was dead after one Anjaneyulu performed black magic on her. The villagers who saw Anjaneyulu at the woman's funeral has thrashed him and attacked him with a sickle. His death was instantaneous. Later, the villagers burnt the dead body and fled the spot. 

    Balanagar DCP padmaja.. inspected the spot and registered a case. A manhunt was launched to nab the accused.

Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.