हैदराबाद: लिंचिंग की घटनाएं दिन-प्रतिदिन नासूर की तरह बढ़ती जा रही है. लिंचिंग का एक नया मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में घटित हुआ है. रंगारेड्डी जिले के अदरासुपल्ली गांव में 24 वर्षीय युवक अंजनेयुलु लिंचिंग का शिकार हो गया. लिंचिंग का कारण जादू-टोना की घटना बताई जा रही है.
दरअसल, पुलिस के अनुसार जी लक्ष्मी (45 वर्ष) नामक महिला लगभग छह वर्षों से बीमार चल रही थी, उसका निधन बुधवार को हो गया. लेकिन ग्रामीणों को लगा एंजनायेलू ने उक्त महिला के ऊपर काला जादू किया है, जिस कारण महिला की जान गई है.
बता दें, ग्रामीण महिला का अंतिम-संस्कार कर रहे थे. इस दौरान महिला के अंतिम संस्कार में अंजनेयुलु (पीड़ित युवक) भी पहुंचा. अंजनेयुलु को देखते ही ग्रामीण ने बुरी तरह पिटाई शुरु कर दी और फिर धारदार हथियार हंसिया से भी उस पर हमला किया.
इस कारण युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधान सभा में मॉब लिंचिंग बिल पारित, अधिकतम सजा फांसी
इस घटना को अंजाम देने के बाद में ग्रामीणों ने युवक का शव जलाया और मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले पर डीसीपी पदमजा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस ने किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है.