ETV Bharat / bharat

बंगाल : प्रो-वीसी की नियुक्ति पर बोले राज्यपाल, विवाद के लिए यह उचित समय नहीं - jagdeep dhankhar on appointment of pro vc

तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ कई बार टकराव ले चुके राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य संकट से गुजर रहा है. बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति की नियुक्ति से उत्पन्न विवाद के बाद उन्होंने कहा कि वह इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

WB governor on education system
जगदीप धनखड़
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:02 AM IST

कोलकाता : बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति की नियुक्ति से उत्पन्न विवाद के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के साथ नए टकराव की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पूर्णविराम चाहते हैं.

जुलाई, 2019 में पदभार ग्रहण करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ कई बार टकराव ले चुके धनखड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने आज सुबह ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी. राज्य संकट से गुजर रहा है और मैं चाहता हूं कि यह (प्रति कुलपति की नियुक्ति) का मामला सुलझ जाए. मैं इस विवाद को खत्म करना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मेरा दायित्व है कि (मैं) संवैधानिक प्रमुख के रूप में इन चीजों से ऊपर उठकर दूरदृष्टि अपनाऊ तथा राज्य के हित में काम करने के अपने उद्देश्यों से अपना ध्यान नहीं भटकाऊं.

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ संवाद को बड़ा महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक समझता हूं. उनका जवाब सकारात्मक था और आशावादी परिदृश्य का संकेत भी.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कोई ऐसा तरीका निकालेंगी, जिससे ऐसे मुद्दे फिर भविष्य में नहीं उठे.

सोमवार को प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए उनके द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके बीच हुए तीखे संवाद को लेकर बार-बार पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि वह कल के बोझ को लाद कर नहीं चलना चाहते क्योंकि यह व्यवस्था के लिए घातक होगा.

उन्होंने कहा, 'मैं किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री और मैं समान स्थिति में हैं.

पढे़ं : प. बंगाल : राज्यपाल का सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान देने का आग्रह

चटर्जी द्वारा उन्हें भाजपा का आदमी करार देने पर धनखड़ ने कहा, 'मैं किसी भी ऐसी बात पर टिप्पणी नहीं करूंगा.' उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में यदि मेरा कोई दोस्त है तो वह पार्थ चटर्जी हैं.

धनखड़ ने कहा कि हम अक्सर एक दूसरे से बात करते रहते हैं. राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच मंगलवार को तब ठन गई जब राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति धनखड़ ने गौतम चंद्र को बर्धमान विश्वविद्यालय का प्रतिकुलपति नियुक्त कर दिया.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : खुद को भाजपा का आदमी कहे जाने पर बिफरे राज्यपाल धनखड़

इस आदेश को बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रद कर दिया और अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से काम करने को लेकर उनकी आलोचना की.

मंत्री ने कहा कि कुलाधिपति इस तरह किसी को नियुक्त नहीं कर सकते और उच्च शिक्षा विभाग ने आशीष पाणिग्रही को प्रतिकुलपति नियुक्त किया है.

कोलकाता : बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति की नियुक्ति से उत्पन्न विवाद के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के साथ नए टकराव की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पूर्णविराम चाहते हैं.

जुलाई, 2019 में पदभार ग्रहण करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ कई बार टकराव ले चुके धनखड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने आज सुबह ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी. राज्य संकट से गुजर रहा है और मैं चाहता हूं कि यह (प्रति कुलपति की नियुक्ति) का मामला सुलझ जाए. मैं इस विवाद को खत्म करना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मेरा दायित्व है कि (मैं) संवैधानिक प्रमुख के रूप में इन चीजों से ऊपर उठकर दूरदृष्टि अपनाऊ तथा राज्य के हित में काम करने के अपने उद्देश्यों से अपना ध्यान नहीं भटकाऊं.

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ संवाद को बड़ा महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक समझता हूं. उनका जवाब सकारात्मक था और आशावादी परिदृश्य का संकेत भी.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कोई ऐसा तरीका निकालेंगी, जिससे ऐसे मुद्दे फिर भविष्य में नहीं उठे.

सोमवार को प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए उनके द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके बीच हुए तीखे संवाद को लेकर बार-बार पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि वह कल के बोझ को लाद कर नहीं चलना चाहते क्योंकि यह व्यवस्था के लिए घातक होगा.

उन्होंने कहा, 'मैं किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री और मैं समान स्थिति में हैं.

पढे़ं : प. बंगाल : राज्यपाल का सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान देने का आग्रह

चटर्जी द्वारा उन्हें भाजपा का आदमी करार देने पर धनखड़ ने कहा, 'मैं किसी भी ऐसी बात पर टिप्पणी नहीं करूंगा.' उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में यदि मेरा कोई दोस्त है तो वह पार्थ चटर्जी हैं.

धनखड़ ने कहा कि हम अक्सर एक दूसरे से बात करते रहते हैं. राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच मंगलवार को तब ठन गई जब राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति धनखड़ ने गौतम चंद्र को बर्धमान विश्वविद्यालय का प्रतिकुलपति नियुक्त कर दिया.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : खुद को भाजपा का आदमी कहे जाने पर बिफरे राज्यपाल धनखड़

इस आदेश को बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रद कर दिया और अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से काम करने को लेकर उनकी आलोचना की.

मंत्री ने कहा कि कुलाधिपति इस तरह किसी को नियुक्त नहीं कर सकते और उच्च शिक्षा विभाग ने आशीष पाणिग्रही को प्रतिकुलपति नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.