ETV Bharat / bharat

'गांधी परिवार ने INS विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया' - आईएनएस विराट

PM मोदी ने गांधी परिवार पर INS विराट को बतौर निजी टैक्सी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

पीएम मोदी.
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:28 AM IST

Updated : May 9, 2019, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर INS विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत INS विराट का उपयोग 'निजी टैक्सी' के रूप में करते थे.

मोदी का गांधी परिवार पर आरोप. (सौ. @BJP4India)

INS विराट ने की राजीव गांधी के परिवार की मेजबानी
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार और नौसेना ने उनके परिवार एवं ससुराल पक्ष की मेजबानी की और उनकी सेवा में एक हेलीकाप्टर को भी लगाया गया.

INS विराट का किया गया अपमान
मोदी ने कहा, 'आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह कर इसका अपमान किया गया. यह तब हुआ जब राजीव गांधी और उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गये हुए थे. आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था.'

10 दिनों तक द्वीप पर खड़ा रहा INS विराट
उन्होंने यह भी दावा किया कि गांधी परिवार को लाने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा. मोदी ने सवाल किया, 'राजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आये थे. सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?'

पढ़ें: प्रियंका गांधी का मोदी पर तंज, कहा- होमवर्क करने में नाकाम रहे PM

PM ने लगाए आरोप
मोदी ने कहा, 'क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए?'

etvbharat
भाजपा ने लगाए आरोप. (सौ. @BJP4India)

मोदी ने किया रैली को संबोधित
आपको बता दें, मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में 2019 की पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में उनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में सातों सीटों के भाजपा के उम्मीदवार भी शामिल थे.

मोदी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
मोदी ने अपने भाषण में प्रदूषण नियंत्रण से लेकर यमुना नदी की सफाई, आतंकवाद से मजबूती से निपटने और मध्यम वर्ग के लिए रियायत के अलावा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के उपायों पर अपनी सरकार की नीति सहित कई मुद्दों को छुआ. उन्होंने दावा कि उन्होंने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है.

कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप
उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. बता दें, इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उनका अंत 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में हुआ.

पढ़ें: 'नागरिकता संशोधन विधेयक पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है BJP

पहले भी राजीव गांधी पर आरोप लगा चुके हैं मोदी
गौरतलब है कि इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' करार दिया था. बता दें, राजधानी में सात संसदीय सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले अपनी रैली में मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि जिस नेता के नाम से वे वोट मांगते हैं, जब उनके 'कुकृत्यों' को बेनकाब किया जाता है तो वे क्यों सुलग जाते हैं?

मोदी ने बोला 'आप' पर हमला
मोदी ने आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि उन्होंने (आप) टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया और राष्ट्रीय राजधानी में शासन का नाकामपंथी मॉडल लेकर आए.

मोदी ने किया बालाकोट का जिक्र
आपको बता दें, विमान वाहक आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना में 1987 में सेवा में लिया गया था. करीब 30 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद 2016 में इसे सेवा से अलग किया गया. मोदी ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट पर हवाई हमलों की ओर सीधे तौर पर इशारा करते हुए कहा कि उनकी सरकार में यह नया हिन्दुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन उकसाये जाने पर जोरदार प्रहार करने में संकोच भी नहीं करता है.

'मोदी का नया भारत'
उन्होंने कहा, 'यह नया हिंदुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं है... घर में घुस के मारता है.' उन्होंने कहा कि पांच साल में, सुरक्षाकर्मियों ने देश में कई दुर्घटनाओं को रोका है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार में मसूद अजहर को एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया, जिसे पहले एक असंभव कार्य माना जाता था.

मोदी ने बताए ये चार मॉडल
मोदी ने कहा कि चार मॉडल हैं - 'नामपंथी' (वंशवादी राजनीति), 'वामपंथी' (वाम राजनीति) और 'दमनपंथी' (गुंडागर्दी) और 'विकासपंथी' (विकास में विश्वास रखने की राजनीति), लेकिन दिल्ली एकमात्र राज्य है, जहां हमने पांचवें मॉडल को देखा है. दिल्ली ने 'नाकामपंथी' (प्रदर्शनहीनता व बहानेबाजी की राजनीति) देखी है, जिसने अराजकता पैदा की और देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया.

पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल- 84 में हुए सिख दंगों का हिसाब कौन देगा

बिना नाम लिये आप पर हमला
आप' का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'दिल्ली शासन का नाकामपंथी मॉडल देख रही है. लोग यहां देश बदलने आए थे लेकिन खुद बदल गए. उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन दिया और भारत के दुश्मनों को मजबूत किया. आप सरकार के संदर्भ में 'नाकामपंथी' की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि इसका मतलब है दिल्ली के अस्पतालों में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को अनुमति नहीं देना.

भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया- मोदी
उन्होंने कहा कि इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कर भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया. उन्होंने कहा, 'महंगाई हमेशा महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा थी, लेकिन अब विपक्ष इस पर सरकार को नहीं घेर पाता है.'

PM ने किया कांग्रेस से सवाल
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी नेताओं ने 1984 से 89 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे दिवंगत राजीव गांधी पर प्रहार करने के लिए मोदी पर हमला बोला है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस 'न्याय' के बारे में बात करती है, लेकिन यह पूछा जाना चाहिए कि 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय कौन देगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीड़ितों का न्याय सुनिश्चित किया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर INS विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत INS विराट का उपयोग 'निजी टैक्सी' के रूप में करते थे.

मोदी का गांधी परिवार पर आरोप. (सौ. @BJP4India)

INS विराट ने की राजीव गांधी के परिवार की मेजबानी
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार और नौसेना ने उनके परिवार एवं ससुराल पक्ष की मेजबानी की और उनकी सेवा में एक हेलीकाप्टर को भी लगाया गया.

INS विराट का किया गया अपमान
मोदी ने कहा, 'आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह कर इसका अपमान किया गया. यह तब हुआ जब राजीव गांधी और उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गये हुए थे. आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था.'

10 दिनों तक द्वीप पर खड़ा रहा INS विराट
उन्होंने यह भी दावा किया कि गांधी परिवार को लाने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा. मोदी ने सवाल किया, 'राजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आये थे. सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?'

पढ़ें: प्रियंका गांधी का मोदी पर तंज, कहा- होमवर्क करने में नाकाम रहे PM

PM ने लगाए आरोप
मोदी ने कहा, 'क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए?'

etvbharat
भाजपा ने लगाए आरोप. (सौ. @BJP4India)

मोदी ने किया रैली को संबोधित
आपको बता दें, मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में 2019 की पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में उनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में सातों सीटों के भाजपा के उम्मीदवार भी शामिल थे.

मोदी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
मोदी ने अपने भाषण में प्रदूषण नियंत्रण से लेकर यमुना नदी की सफाई, आतंकवाद से मजबूती से निपटने और मध्यम वर्ग के लिए रियायत के अलावा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के उपायों पर अपनी सरकार की नीति सहित कई मुद्दों को छुआ. उन्होंने दावा कि उन्होंने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है.

कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप
उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. बता दें, इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उनका अंत 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में हुआ.

पढ़ें: 'नागरिकता संशोधन विधेयक पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है BJP

पहले भी राजीव गांधी पर आरोप लगा चुके हैं मोदी
गौरतलब है कि इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' करार दिया था. बता दें, राजधानी में सात संसदीय सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले अपनी रैली में मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि जिस नेता के नाम से वे वोट मांगते हैं, जब उनके 'कुकृत्यों' को बेनकाब किया जाता है तो वे क्यों सुलग जाते हैं?

मोदी ने बोला 'आप' पर हमला
मोदी ने आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि उन्होंने (आप) टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया और राष्ट्रीय राजधानी में शासन का नाकामपंथी मॉडल लेकर आए.

मोदी ने किया बालाकोट का जिक्र
आपको बता दें, विमान वाहक आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना में 1987 में सेवा में लिया गया था. करीब 30 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद 2016 में इसे सेवा से अलग किया गया. मोदी ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट पर हवाई हमलों की ओर सीधे तौर पर इशारा करते हुए कहा कि उनकी सरकार में यह नया हिन्दुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन उकसाये जाने पर जोरदार प्रहार करने में संकोच भी नहीं करता है.

'मोदी का नया भारत'
उन्होंने कहा, 'यह नया हिंदुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं है... घर में घुस के मारता है.' उन्होंने कहा कि पांच साल में, सुरक्षाकर्मियों ने देश में कई दुर्घटनाओं को रोका है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार में मसूद अजहर को एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया, जिसे पहले एक असंभव कार्य माना जाता था.

मोदी ने बताए ये चार मॉडल
मोदी ने कहा कि चार मॉडल हैं - 'नामपंथी' (वंशवादी राजनीति), 'वामपंथी' (वाम राजनीति) और 'दमनपंथी' (गुंडागर्दी) और 'विकासपंथी' (विकास में विश्वास रखने की राजनीति), लेकिन दिल्ली एकमात्र राज्य है, जहां हमने पांचवें मॉडल को देखा है. दिल्ली ने 'नाकामपंथी' (प्रदर्शनहीनता व बहानेबाजी की राजनीति) देखी है, जिसने अराजकता पैदा की और देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया.

पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल- 84 में हुए सिख दंगों का हिसाब कौन देगा

बिना नाम लिये आप पर हमला
आप' का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'दिल्ली शासन का नाकामपंथी मॉडल देख रही है. लोग यहां देश बदलने आए थे लेकिन खुद बदल गए. उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन दिया और भारत के दुश्मनों को मजबूत किया. आप सरकार के संदर्भ में 'नाकामपंथी' की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि इसका मतलब है दिल्ली के अस्पतालों में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को अनुमति नहीं देना.

भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया- मोदी
उन्होंने कहा कि इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कर भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया. उन्होंने कहा, 'महंगाई हमेशा महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा थी, लेकिन अब विपक्ष इस पर सरकार को नहीं घेर पाता है.'

PM ने किया कांग्रेस से सवाल
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी नेताओं ने 1984 से 89 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे दिवंगत राजीव गांधी पर प्रहार करने के लिए मोदी पर हमला बोला है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस 'न्याय' के बारे में बात करती है, लेकिन यह पूछा जाना चाहिए कि 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय कौन देगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीड़ितों का न्याय सुनिश्चित किया है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN59
DL-MODI-LD VIRAAT
Gandhi family used INS Viraat as 'personal taxi': Modi

(Eds: Adding details)
         New Delhi, May 8 (PTI) Prime Minister Narendra Modi Wednesday accused the Gandhi family of using warship INS Viraat as its "personal taxi" for a holiday when Rajiv Gandhi was at the helm, launching a fresh attack on the late Congress leader days after throwing the "bhrashtachari no 1" barb at him.
         Addressing his first poll rally in Delhi ahead of the May 12 elections for all its seven seats, Modi launched a scathing counter-attack on the Congress, asking why it fumes when he exposes the "misdeeds" of its leaders in whose name it often seeks votes.
         Congress leaders, including its president Rahul Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi Vadra, have hit out at Modi for his barb at their father, who was India's prime minister between 1984-89.
         "Ever imagined that a premier warship of the Indian armed forces could be used as a taxi for a personal holiday? One dynasty did it," Modi asked.
         The Navy was made to host the Gandhi family and Rajiv Gandhi's in-laws, and a helicopter was also deployed in their service, Modi claimed, adding that when a family becomes supreme, the country's security is at stake.
         "INS Viraat was insulted by using it as a personal taxi. This happened when Rajiv Gandhi and his family was out for a 10-day vacation. INS Viraat was deployed for securing our maritime boundary. But it was diverted to take the Gandhi family which was out for a vacation," Modi said.
         He also claimed that after picking up the Gandhi family, INS Viraat halted at an island for 10 days.
         "Rajiv Gandhi was accompanied by his in-laws who had come from Italy. Question is whether the security of the country was not compromised by taking foreigners onboard a warship," he asked.
         Aircraft carrier INS Viraat was commissioned into the Indian Navy in 1987. After nearly 30 years of service, it was decommissioned in 2016.
         Earlier, Modi had dubbed Rajiv Gandhi as "bhrashtachari no 1" (corrupt no 1), in a reference to the Bofors scam. PTI VIT BUN PR KR
ZMN
05082202
NNNN
Last Updated : May 9, 2019, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.