भुवनेश्वरः भारतीय समाज धीरे-धीरे एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. ओडिशा में कुछ दिन पहले एक सास ने अपनी विधवा बहू की अच्छी जिंदगी के लिए उसकी दोबारा शादी कराई थी. उसके बाद फिर ओडिशा में एक ससुर ने अपनी विधवा बहू की शादी कराके समाज में मिशाल पेश किया है.
नबरंगपुर जिले के एकोरी गांव के कमल लोचन मांझी अपनी बहू की पीड़ा नहीं देख सके और उसकी शादी करने का फैसला लिया. लोचन ने न सिर्फ अपनी विधवा बहू की शादी की, बल्कि शादी में उसे दो एकड़ ऊपजाऊ जमीन भी उपहार स्वरूप दिया.
पढ़ेंः चार वर्ष की उम्र में 20-30 किलोमीटर दौड़ता है ओडिशा का होनहार
बता दें कि कमल लोचन एकोरी गांव के ग्राम पंचायत सदस्य है. 2013 में उन्होंने अपने बेटे ललित की शादी नैना से की थी. शादी के एक साल बाद ससुराल जाते समय सड़क दुर्घटना हो गई. इस घटना में ललित की मौत हो गई. कमल ने अपनी बहू और पोते के भविष्य को देखते हुए बहू के लिए वर खोज कर शादी कर दी.