देवघर (झारखंड) : आठ अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के निर्णय के बाद से देवघर के बाबा मंदिर को भी पूर्ण रूप से खोले जाने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर स्थानीय लोग दबाव भी बना रहे थे. सभी परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ा दी है. अब सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
प्रवेश के लिए ई-पास सिस्टम जारी
उपायुक्त सह बाबा मंदिर प्रशासक कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके अलावा दो सौ श्रद्धालुओं की जगह अब एक हजार श्रद्धालुओं को पूजा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि अब झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं को भी दर्शन और पूजा की अनुमति दी जा रही है, लेकिन मंदिर में प्रवेश के लिए ई-पास सिस्टम जारी रहेगा. उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन के तहत स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पढ़ें: रविवार से खुलेगा कामाख्या मंदिर परिसर, गर्भगृह बंद रहेगा
बहरहाल, कुल मिलाकर अब अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी बाबा के दर्शन और पूजा कर सकते हैं, जिन्हें ई-पास के जरिये ही अर्घा सिस्टम के माध्यम से पूजा करानी होगी. इसमें सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालु दर्शन पूजा करेंगे, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है.