नई दिल्ली : कोरोना वायरस से लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस नेे एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर दिल्ली पुलिस को 24 घंटे के भीतर लॉकडाउन से संबंधित 801 कॉल आई हैं.
अधिकरियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के चौबीसों घंटे, सातों दिन चलने वाले हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 पर अबतक कुल 40,176 कॉल आई हैं.
इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन के दौरान हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिये मदद मांगी है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़: नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर शहीद, 4 नक्सली ढेर
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे से शुक्रवार दोपहर दो बजे तक कुल 801 कॉल आईं.