ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब, 24 घंटे में 97 मौतें - भारत में कोरोना

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:33 AM IST

Updated : May 26, 2020, 9:43 PM IST

21:40 May 26

मुंबई में संक्रमण के 1002 नए मामले, 39 मौतें

मायानगरी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

21:40 May 26

गुजरात में मृतकों की संख्या 900 के पार

गुजरात में 24 घंटे के दौरान 361 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और कुल 27 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या 915 हो चुकी है और कुल पॉजिटिव मामले 14,829 तक जा पहुंचे हैं. 

20:32 May 26

महाराष्ट्र में कोरोना के पुष्ट मामले 55 हजार के करीब

कोरोना महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब जा पहुंची है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम को बताया कि बीते 24 घंटे के भीतर 2,091 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और 97 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 54,758 तक पहुंच गई है और मृतक आंकड़ा 1,792 हो चुका है. 

20:32 May 26

मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 165 नए केस आने के साथ ही कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 7,024 तक जा पहुंची है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 305 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है.

17:15 May 26

बंगाल में 193 नए पॉजिटिव , 4 हजार से ज्यादा संक्रमित 

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 193 नए केस दर्ज किए गए और पांच मरीजों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने मंगलवार शाम को बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,009 तक जा पहुंची है. इनमें 1486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

16:54 May 26

etv bharat
कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष देशों में प्रति लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा.

भारत में प्रति लाख आबादी पर मौत, विश्व में सबसे कम

कोरोना महामारी से दुनिया में प्रति लाख आबादी पर 4.4 मौतें हो रही हैं जबकि भारत में प्रति लाख आबादी पर यह 0.3 है. इस प्रकार में भारत में कोरोना से मौत की दर दुनिया में सबसे कम है. स्वास्थ मंत्रालय का कहना है कि लॉकडाउन और कोविड-19 के मामलों की समय रहते पहचान व प्रबंधन के चलते ऐसा संभव हुआ है.

13:40 May 26

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

कर्नाटक में कोरोना के 100 नए पॉजिटिव केस

कर्नाटक में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार मध्याह्न 12 बजे तक कोरोना संक्रमण के 100 नए केस दर्ज किए गए. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 2,282 हो गए हैं. इनमें 1,514 एक्टिव केस हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है.

12:45 May 26

महाराष्ट्र के और 80 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के अंदर और 80 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य पुलिस में अब तक कुल 1,889 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं और इनमें 20 मौतें हुई हैं. अभी 1,031 एक्टिव केस हैं जबकि 838 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.

09:02 May 26

कोरोना वायरस भारत में-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी से ग्रसित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुके भारत में लगातार पांचवें दिन छह हजार से ज्यादा कुल 6,535 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. हालांकि ये सोमवार के रिकॉर्ड (6,977 केस) से तनिक कम हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 1,45,380 तक जा पहुंचे हैं जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,167 हो चुकी है. इसमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 146 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या भी 80 हजार के पार 80,722 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 60,491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 41.61 फीसदी है, जो अब तक की सबसे बेहतर दर है. इसके विपरीत देश में मरीजों की मौत की वर्तमान दर 2.87% है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 888 मौतें  
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक सबसे अधिक 1,695 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 888 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 300, पश्चिम बंगाल में 278, दिल्ली में 276, राजस्थान में 167, उत्तर प्रदेश में 165 और तमिलनाडु में 118 मौतें हुई हैं.

मृतकों के एक सौ के कम आंकड़े वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश (56), तेलंगाना (56), कर्नाटक (44) और पंजाब (40) हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (23), हरियाणा (16), बिहार (13) ऐसे राज्य हैं, जहां मृतकों की संख्या 10 से ऊपर है.

देश में संक्रमण के 36.22 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र में
सच पूछें तो देश के आठ राज्यों में ही कोरोना संक्रमण के 80 फीसदी से अधिक पुष्ट मामले हैं. इनमें अकेले महाराष्ट्र में देश के 36.22 प्रतिशत पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 52,667 हो गई है. अब तक कुल 15,786 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 29.97 है.

संक्रमण के सकारात्मक (पॉजिटिव) मामलों के लिहाज से अन्य आठ शीर्ष राज्यों में तमिलनाडु (17,082), गुजरात (14,460), दिल्ली (14,053), राजस्थान (7,300), मध्य प्रदेश (6,859), उत्तर प्रदेश (6,532), पश्चिम बंगाल (3,816) व आंध्र प्रदेश (3,110) शामिल हैं.  

कुल 18 राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा पुष्ट मामले
देश में संप्रति कुल 18 ऐसे राज्य हैं, जहां 500 से ज्यादा संक्रमण के पुष्ट मामले हैं. इनमें तीन हजार से कम संक्रमितों की संख्या वाले राज्य- बिहार (2,730), कर्नाटक (2,182), पंजाब (2,060), तेलंगाना (1,920), जम्मू-कश्मीर (1,668), ओडिशा (1,438), हरियाणा (1,184), केरल (896) और असम (526) हैं. 

21:40 May 26

मुंबई में संक्रमण के 1002 नए मामले, 39 मौतें

मायानगरी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

21:40 May 26

गुजरात में मृतकों की संख्या 900 के पार

गुजरात में 24 घंटे के दौरान 361 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और कुल 27 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या 915 हो चुकी है और कुल पॉजिटिव मामले 14,829 तक जा पहुंचे हैं. 

20:32 May 26

महाराष्ट्र में कोरोना के पुष्ट मामले 55 हजार के करीब

कोरोना महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब जा पहुंची है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम को बताया कि बीते 24 घंटे के भीतर 2,091 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और 97 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 54,758 तक पहुंच गई है और मृतक आंकड़ा 1,792 हो चुका है. 

20:32 May 26

मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 165 नए केस आने के साथ ही कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 7,024 तक जा पहुंची है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 305 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है.

17:15 May 26

बंगाल में 193 नए पॉजिटिव , 4 हजार से ज्यादा संक्रमित 

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 193 नए केस दर्ज किए गए और पांच मरीजों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने मंगलवार शाम को बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,009 तक जा पहुंची है. इनमें 1486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

16:54 May 26

etv bharat
कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष देशों में प्रति लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा.

भारत में प्रति लाख आबादी पर मौत, विश्व में सबसे कम

कोरोना महामारी से दुनिया में प्रति लाख आबादी पर 4.4 मौतें हो रही हैं जबकि भारत में प्रति लाख आबादी पर यह 0.3 है. इस प्रकार में भारत में कोरोना से मौत की दर दुनिया में सबसे कम है. स्वास्थ मंत्रालय का कहना है कि लॉकडाउन और कोविड-19 के मामलों की समय रहते पहचान व प्रबंधन के चलते ऐसा संभव हुआ है.

13:40 May 26

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

कर्नाटक में कोरोना के 100 नए पॉजिटिव केस

कर्नाटक में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार मध्याह्न 12 बजे तक कोरोना संक्रमण के 100 नए केस दर्ज किए गए. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 2,282 हो गए हैं. इनमें 1,514 एक्टिव केस हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है.

12:45 May 26

महाराष्ट्र के और 80 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के अंदर और 80 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य पुलिस में अब तक कुल 1,889 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं और इनमें 20 मौतें हुई हैं. अभी 1,031 एक्टिव केस हैं जबकि 838 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.

09:02 May 26

कोरोना वायरस भारत में-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी से ग्रसित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुके भारत में लगातार पांचवें दिन छह हजार से ज्यादा कुल 6,535 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. हालांकि ये सोमवार के रिकॉर्ड (6,977 केस) से तनिक कम हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 1,45,380 तक जा पहुंचे हैं जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,167 हो चुकी है. इसमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 146 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या भी 80 हजार के पार 80,722 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 60,491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 41.61 फीसदी है, जो अब तक की सबसे बेहतर दर है. इसके विपरीत देश में मरीजों की मौत की वर्तमान दर 2.87% है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 888 मौतें  
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक सबसे अधिक 1,695 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 888 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 300, पश्चिम बंगाल में 278, दिल्ली में 276, राजस्थान में 167, उत्तर प्रदेश में 165 और तमिलनाडु में 118 मौतें हुई हैं.

मृतकों के एक सौ के कम आंकड़े वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश (56), तेलंगाना (56), कर्नाटक (44) और पंजाब (40) हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (23), हरियाणा (16), बिहार (13) ऐसे राज्य हैं, जहां मृतकों की संख्या 10 से ऊपर है.

देश में संक्रमण के 36.22 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र में
सच पूछें तो देश के आठ राज्यों में ही कोरोना संक्रमण के 80 फीसदी से अधिक पुष्ट मामले हैं. इनमें अकेले महाराष्ट्र में देश के 36.22 प्रतिशत पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 52,667 हो गई है. अब तक कुल 15,786 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 29.97 है.

संक्रमण के सकारात्मक (पॉजिटिव) मामलों के लिहाज से अन्य आठ शीर्ष राज्यों में तमिलनाडु (17,082), गुजरात (14,460), दिल्ली (14,053), राजस्थान (7,300), मध्य प्रदेश (6,859), उत्तर प्रदेश (6,532), पश्चिम बंगाल (3,816) व आंध्र प्रदेश (3,110) शामिल हैं.  

कुल 18 राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा पुष्ट मामले
देश में संप्रति कुल 18 ऐसे राज्य हैं, जहां 500 से ज्यादा संक्रमण के पुष्ट मामले हैं. इनमें तीन हजार से कम संक्रमितों की संख्या वाले राज्य- बिहार (2,730), कर्नाटक (2,182), पंजाब (2,060), तेलंगाना (1,920), जम्मू-कश्मीर (1,668), ओडिशा (1,438), हरियाणा (1,184), केरल (896) और असम (526) हैं. 

Last Updated : May 26, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.