नई दिल्ली : नेशनल डिफेंस कॉलेज के डायमंड जुबली समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में, हम देखेंगे कि हमारा रक्षा उद्योग तेजी से बढ़ रहा है.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि विकसित होने के साथ-साथ देश का रक्षा उद्योग भारत की समग्र रक्षा तैयारियों में योगदान देगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रक्षा उद्योग हमें अत्याधुनिक हथियार और उपकरण पूरी तरह से भारत में ही उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे.
लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पाकिस्तान में आर्थिक संकट है. वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बाहर आने में असमर्थ है.बढ़ती धार्मिक-जातीय कट्टरवाद और आंतरिक शक्ति संघर्ष पाकिस्तान को अस्थिर भविष्य की ओर धकेल रही है.