पटना: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है. इस बार चुनाव से पहले कई बडे़ बनते बिगड़ते समीकरण दिख रहे हैं. कहीं कोई नाराज है तो कहीं दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का खुलेदिल से स्वागत हो रहा है.
माधव आनंद ने कहा कि 'उपेंद्र कुशवाहा ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया हैं. कुशवाहा सिर्फ अपने ही बारें में सोचते हैं. पार्टी के नेताओं के बारे में वह कभी भी नहीं सोचते हैं. इसके कारण ही मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मेरे लिए आरजेडी से लेकर कई दलों के रास्ते खुले हुए हैं. एक दो दिनों के अंदर वह आगे की रणनीति पर खुलासा करेंगे.'
तेजस्वी से मिले माधव आनंद
महागठबंधन से अलग होने बावजूद मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से करीब पांच घंटे तक मुलाकात की थी.
रात के अंधेरे में तेजस्वी से मुलाकात
मुलाकात के बाद जब माधव आनंद बाहर निकले तो ईटीवी के कैमरे से मुंह छिपाने लगे. तेजस्वी से मुलाकात को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से मेरे व्यक्तिगत संबंध है, जब भी दिल्ली से पटना आता हूं तेजस्वी यादव से मुलाकात करता हूं.
पढ़ें: बाबरी मामले पर बोले विनय कटियार, सजा मिली तो जाएंगे हाई कोर्ट
कुशवाहा का बीएसपी के साथ नया मोर्चा
बता दें कि मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी से अलग होकर बीएसपी के साथ नया मोर्चा बनाया है और नए मोर्चे के गठन के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की पर ताबड़तोड़ हमले किए.