मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लोको पायलट की समझदारी से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. हुआ यूं कि बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, जिसे नरकटियागंज की तरफ जाना था, लेकिन वो गलती से हाजीपुर की ओर मुड़ गई. ट्रेन अपना रास्ता भटक चुकी थी. अचानक जब लोको पायलट ने कॉशन देखा तो वो सबकुछ समझ गया और तुरंत ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रोक दिया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News : टूटे पहिये पर 10 किमी तक चलती रही पवन एक्सप्रेस.. टला बड़ा हादसा
मोतिहारी के बदले मिला हाजीपुर का सिग्नल: इमरजेंसी में जब ट्रेन को रोकने की सूचना लोको पायलट ने मुख्यालय को दी तो वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद ट्रेन को वापस जंक्शन पर लाया गया और कुछ देर बाद मोतिहारी रूट का सिग्नल देकर उसे दोबारा रवाना किया गया. इस पूरे मामले में दो कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
![ईटीवी भारत GFX.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2023/19088428_muzaffarpur.jpg)
लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ: जानकारी के अनुसार, सोमवार को बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 02563 वैशाली क्लोन सुपरफास्ट मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद मोतिहारी के बजाय हाजीपुर ट्रैक पर चली गयी. ट्रेन करीब 200 मीटर आगे माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास पहुंची थी. इसी बीच अचानक लोको पायलट की नजर कॉशन रिपोर्ट पर पड़ी और उसने तुरंत ट्रेन रोक दी.
आधे घंटे की देरी से दोबारा रवाना हुई ट्रेनः इसके बाद लोको पायलट ने कार्यालय को सूचना दी और फिर ट्रेन को वापस जंक्शन पर लाया गया. इस पूरे मामले में ट्रेन को सिग्नल देने वाले कर्मियों की गलती सामने आई, सूचना मिलने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर और स्टेशन अधीक्षक समेत कई अधिकारी और सुपरवाइजर भी प्लेटफार्म पर पहुंच गए. इसके बाद ट्रेन दोबारा मुजफ्फरपुर प्लेटफार्म से आधे घंटे की देरी से रवाना हुई.
9 ट्रेनों के बदले गए हैं रूट: इस पूरे मामले में सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पैनल ऑपरेटर अजीत कुमार और पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लेने के कारण वैशाली क्लोन समेत 9 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. ट्रेन संख्या 02563 वैशाली क्लोन सुपरफास्ट 20, 24, 27, 31 जुलाई और 03 अगस्त को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते जायेगी.