हरिद्वार: पहले सोशल मीडिया पर हरिद्वार की युवती से अलीगढ़ के युवक की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद युवक अलीगढ़ से अपने परिजनों के साथ शादी का रिश्ता लेकर प्रेमिका (youth reached Haridwar from Aligarh) के घर पहुंचा. इसी बीच बजरंग दल को सूचना मिली की दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक, युवती और उनके परिजनों को जगजीतपुर चौकी ले गई.
जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी चौकी पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. चूंकि मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा हुआ था. इसलिए पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को वापस भेज दिया. बता दें कि अलीगढ़ के युवक की कनखल थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती से सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बातचीत चल रही थी.
कहा जा रहा है कि युवती के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी आर्थिक ठीक नहीं है. जिसके चलते युवक अपने परिजनों के साथ अलीगढ़ से उसके घर पर शादी का रिश्ता लेकर पहुंचा. आरोप है की युवक नाम बदलकर युवती से शादी करने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय गंगनहर में डूबा था युवक, तीन दिन बाद मोहम्मदपुर झाल में मिला शव
इस बात का पता बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले जगजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार युवती, उसकी मां, युवक और उसके परिजनों को चौकी पर लेकर पहुंच चुके थे. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता चौकी पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने कहा युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि युवक और उसके परिजनों को चेतावनी देकर वापस अलीगढ़ भेज दिया गया है.