ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bihar Visit :लखीसराय में गरजे अमित शाह..'हमने 9 साल का हिसाब दिया अब आप जवाब दीजिए नीतीश बाबू'

अमित शाह ने लखीसराय पहुंचकर रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे और उन्हें हिसाब भी दिया. साथ ही उन्होंने जनता से इस बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 9:01 PM IST

अमित शाह का संबोधन

पटना: बिहार के लखीसराय में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2014 में आपने जिताया, 19 में जिताया अब 2024 में बिहार की सभी लोकसभा सीट बीजेपी के झोले में डालिए. वहीं उन्होंने ने पीएम मोदी के नौ साल के सवाल पर नीतीश कुमार को भी आड़े हाथो लिया. उन्होंने कहा कि एक पलटू बाबू नीतीश कुमार ने पूछा कि नौ साल में मोदी ने क्या किया है. अरे नीतीश बाबू जरा तो लिहाज रखिए. याद कीजिए किसकी वजह से मुख्यमंत्री बने हैं.

ये भी पढ़ें : Amit Shah Bihar Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

नीतीश कुमार को दिया पूरा हिसाब : केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश बाबू आज मैं पूरा हिसाब देने आया हूं. बिहार में 1 करोड़ 60 लाख लोगों के घर तक पानी मोदी सरकार ने पहुंचाया. पीएम मोदी सरकार ने 9 साल में महिलाओं को गैस चूल्हा दिया, किसानों के खातों में रुपया दिया, स्वास्थ्य का लाभ दिया. नीतीश जी आपने बिहार को क्या दिया. पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब मोदी सरकार ने दिया. कांग्रेस, जदयू, टीएमसी, आरजेडी ने धारा 370 को गोदी में रखा और मोदी सरकार ने इसे उखाड़ फेंका. 'राहुल बाबा' कश्मीर में खून खराबा नहीं हुआ, पत्थरबाजी तक नहीं हुआ.

''अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए. मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है. मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

20 साल से लान्च हो रहे राहुल बाबा: अमित शाह ने कहा कि राजनीति में कोई भी नेता को पहली बार लान्च किया जाता है, लेकिन हमलोग ऐसी पार्टी से आते हैं, जहां नेता को लान्च नहीं किया जाता. जनता हमें लान्च करती है. पिछले 20 साल से राहुल बाबा को कांग्रेस लान्च करने में लगी है. इस बार फिर पटना में राहुल बाबा को लान्च करने का विफल प्रयास किया गया. बिहार में क्या जंगल राज लाओगे क्या, क्या बिहार में फिर से गुंडाराज और भ्रष्टाचार लाओगे क्या. मैं बता दूं कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

370 को मोदी सरकार ने हटाया : ये कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी सभी लोग धारा 370 को बच्चों की तरह गोदी में खिलाते थे. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया. ये सारे लोग संसद में इकठ्ठा होकर कहते थे कि धारा 370 को अगर हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएगी. अरे राहुल बाबा, खून की नदियां तो छोड़ ही दीजिए, किसी एक को कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

बिहार में मोदी सरकार ने किया विकास : अमित शाह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने समग्र देश को ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए हैं. बिहार को विकास कार्यों से मोदी सरकार ने पाट दिया है. इनमें मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने का काम हो या फिर पुल के निर्माण का काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ही किया. मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी नरेंद्र मोदी ने ही किया. इसके साथ रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे नरेंद्र मोदी जी ने दिए हैं.

''मोदी सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपए भारतमाला योजना के तहत दिया. 28 हजार करोड़ रुपए बिहार और झारखंड एक्सप्रेसवे के लिए दिया. 6 हजार 800 करोड़ रुपए की लागत से गंगा पर पुल की मंजूरी दी. केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार में 3 हजार 400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं लागू की. 230 किलोमीटर लंबा असम-दरभंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू हुआ. बिहार में अलग-अलग योजना में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 175 करोड़ की लागत से सड़क बनाया। रेलवे में 13 हजार 400 करोड़ से पटना में मेट्रो का काम शुरू किया.''- अमित शाह, गृहमंत्री

दोपहर 1 बजे पटना पहुंच गए थे अमित शाह : कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह दोपहर 1 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना हो गए. लखीसराय पहुंचने के बाद अमित शाह ने यहां जनसभा को संबोधित किया. बताया जाता है कि अमित शाह लखीसराय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.

बीजेपी के 'चाणक्य' की मुंगेर पर नजर : मुंगेर संसदीय क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी अहम हो गया है. क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह यहां के सांसद हैं. यही कारण है कि बीजेपी के 'चाणक्य' माने जाने वाले अमित शाह की यहां खास नजर है और उन्होंने खुद यहां से रैली कर एक तरह से मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. लखीसराय में अमित शाह की रैली प्रस्तावित होने के साथ ही जेडीयू दावा करने लगी है कि यहां कुछ होने वाला नहीं है.

'मुंगेर में कुछ गड़बड़ होने वाला नहीं ' : जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने भी कहा था कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र की जनता सवाल करने के लिए तैयार है. वहां प्रधानमंत्री भी आ जाएंगे तो कुछ गड़बड़ होने वाला नहीं है. बता दें कि लखीसराय मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है. यहां से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से यह अमित शाह की पिछले 10 महीने में 5 वीं जनसभा है.

अमित शाह का संबोधन

पटना: बिहार के लखीसराय में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2014 में आपने जिताया, 19 में जिताया अब 2024 में बिहार की सभी लोकसभा सीट बीजेपी के झोले में डालिए. वहीं उन्होंने ने पीएम मोदी के नौ साल के सवाल पर नीतीश कुमार को भी आड़े हाथो लिया. उन्होंने कहा कि एक पलटू बाबू नीतीश कुमार ने पूछा कि नौ साल में मोदी ने क्या किया है. अरे नीतीश बाबू जरा तो लिहाज रखिए. याद कीजिए किसकी वजह से मुख्यमंत्री बने हैं.

ये भी पढ़ें : Amit Shah Bihar Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

नीतीश कुमार को दिया पूरा हिसाब : केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश बाबू आज मैं पूरा हिसाब देने आया हूं. बिहार में 1 करोड़ 60 लाख लोगों के घर तक पानी मोदी सरकार ने पहुंचाया. पीएम मोदी सरकार ने 9 साल में महिलाओं को गैस चूल्हा दिया, किसानों के खातों में रुपया दिया, स्वास्थ्य का लाभ दिया. नीतीश जी आपने बिहार को क्या दिया. पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब मोदी सरकार ने दिया. कांग्रेस, जदयू, टीएमसी, आरजेडी ने धारा 370 को गोदी में रखा और मोदी सरकार ने इसे उखाड़ फेंका. 'राहुल बाबा' कश्मीर में खून खराबा नहीं हुआ, पत्थरबाजी तक नहीं हुआ.

''अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए. मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है. मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

20 साल से लान्च हो रहे राहुल बाबा: अमित शाह ने कहा कि राजनीति में कोई भी नेता को पहली बार लान्च किया जाता है, लेकिन हमलोग ऐसी पार्टी से आते हैं, जहां नेता को लान्च नहीं किया जाता. जनता हमें लान्च करती है. पिछले 20 साल से राहुल बाबा को कांग्रेस लान्च करने में लगी है. इस बार फिर पटना में राहुल बाबा को लान्च करने का विफल प्रयास किया गया. बिहार में क्या जंगल राज लाओगे क्या, क्या बिहार में फिर से गुंडाराज और भ्रष्टाचार लाओगे क्या. मैं बता दूं कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

370 को मोदी सरकार ने हटाया : ये कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी सभी लोग धारा 370 को बच्चों की तरह गोदी में खिलाते थे. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया. ये सारे लोग संसद में इकठ्ठा होकर कहते थे कि धारा 370 को अगर हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएगी. अरे राहुल बाबा, खून की नदियां तो छोड़ ही दीजिए, किसी एक को कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

बिहार में मोदी सरकार ने किया विकास : अमित शाह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने समग्र देश को ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए हैं. बिहार को विकास कार्यों से मोदी सरकार ने पाट दिया है. इनमें मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने का काम हो या फिर पुल के निर्माण का काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ही किया. मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी नरेंद्र मोदी ने ही किया. इसके साथ रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे नरेंद्र मोदी जी ने दिए हैं.

''मोदी सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपए भारतमाला योजना के तहत दिया. 28 हजार करोड़ रुपए बिहार और झारखंड एक्सप्रेसवे के लिए दिया. 6 हजार 800 करोड़ रुपए की लागत से गंगा पर पुल की मंजूरी दी. केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार में 3 हजार 400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं लागू की. 230 किलोमीटर लंबा असम-दरभंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू हुआ. बिहार में अलग-अलग योजना में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 175 करोड़ की लागत से सड़क बनाया। रेलवे में 13 हजार 400 करोड़ से पटना में मेट्रो का काम शुरू किया.''- अमित शाह, गृहमंत्री

दोपहर 1 बजे पटना पहुंच गए थे अमित शाह : कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह दोपहर 1 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना हो गए. लखीसराय पहुंचने के बाद अमित शाह ने यहां जनसभा को संबोधित किया. बताया जाता है कि अमित शाह लखीसराय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.

बीजेपी के 'चाणक्य' की मुंगेर पर नजर : मुंगेर संसदीय क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी अहम हो गया है. क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह यहां के सांसद हैं. यही कारण है कि बीजेपी के 'चाणक्य' माने जाने वाले अमित शाह की यहां खास नजर है और उन्होंने खुद यहां से रैली कर एक तरह से मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. लखीसराय में अमित शाह की रैली प्रस्तावित होने के साथ ही जेडीयू दावा करने लगी है कि यहां कुछ होने वाला नहीं है.

'मुंगेर में कुछ गड़बड़ होने वाला नहीं ' : जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने भी कहा था कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र की जनता सवाल करने के लिए तैयार है. वहां प्रधानमंत्री भी आ जाएंगे तो कुछ गड़बड़ होने वाला नहीं है. बता दें कि लखीसराय मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है. यहां से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से यह अमित शाह की पिछले 10 महीने में 5 वीं जनसभा है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.