ETV Bharat / bharat

Acid Attack in Bihar : 'भाई को पसंद नहीं था चेहरा और लंबे बाल, इसलिए एसिड से जलाया' - 5 किलो आम के लिए तेजाब से हमला

गोपालगंज में एक शख्स को अपने भाई के चेहरे और बाल से इतनी चिढ़ थी कि उसने अपने बेटे के साथ मिलकर उसे तेजाब से नहला दिया. घायल को गंभीर हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Acid Attack in Bihar
Acid Attack in Bihar
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 12:45 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भाई ने भाई पर तेजाब से हमला (Acid attack in Gopalganj ) किया है. दोनों में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अचानक आम के बगीचे को लेकर बात इतनी बढ़ी कि उस पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ित के मुताबिक उसके भाई को उसका चेहरा और बाल पसंद नहीं था. बाल नहीं रखने को लेकर पहले भी उसे कई बार धमकाया गया था. ये घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-पटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी

भाई पर तेजाब से हमला: घटना के बारे में बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों में किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार की शाम आम के बगीचे में आम तोड़ा जा रहा था. आम तोड़ने वालों ने गलती से उस पेड़ से 5 किलो आम तोड़ लिया, जिस पेड़ से आम तोड़ने की मनाही थी. इस घटना के बाद राजेश तिवारी और द्विजेन्द्र तिवारी के बीच बहस शुरू हो गई. रात के वक्त आम तोड़ने की बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि द्विजेंद्र पर उसके भाई और भतीजे ने तेजाब से हमला कर दिया.

भाई का चेहरा और बाल पसंद नहीं: पीड़ित की मानें तो उसके भाई को उसका चेहरा और बाल बिल्कुल पसंद नहीं था. उसके बालों को लेकर इतनी चिढ़ थी कि कई बार धमकी भी दे चुका था. पीड़ित द्विजेंद्र ने कहा कि उसका भाई राजेश हमेशा कहा करता था कि उसके चेहरे और बाल से उसे एलर्जी है. यही वजह है कि आम बगीचे का बहाना बनाकर उसने तेजाब से नहला दिया. जिससे उसका चेहरा जल गया है और शरीर के बाकी हिस्से भी झुलस गए हैं.

"वो बात-बात पर बहाना बनाकर लड़ते थे. राजेश तिवारी हमारे बड़े भाई हैं. सभी हमारे पीछे पड़ गये थे. हम नहीं समझते थे कि विवाद इतना बढ़ जाएगा. आज अचानक पांच किलो आम के लिए झगड़ा हो गया. हम डॉक्टर हैं. उनको जलन था. वो बार-बार कहते थे कि तुम्हारे बाल और चेहरे से एलर्जी है. आज हम अंदर जा रहे थे तो तीनों लोग हमको पटक दिए और चेहरे पर लिक्वीड फेंका गया. हम भी नहीं समझ पाए. दस मिनट बाद जब चेहरे में जलन होने लगा, तब पता चला और वो कह रहे थे कि उसके बाल पर डाल दो ताकि दोबारा बाल न उगे."- द्विजेंद्र तिवारी, पीड़ित

ये भी पढ़ें-सुपौल में युवक की आंखों में डाला तेजाब, शादीशुदा महिला के साथ पकड़ा गया था सिकंदर

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भाई ने भाई पर तेजाब से हमला (Acid attack in Gopalganj ) किया है. दोनों में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अचानक आम के बगीचे को लेकर बात इतनी बढ़ी कि उस पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ित के मुताबिक उसके भाई को उसका चेहरा और बाल पसंद नहीं था. बाल नहीं रखने को लेकर पहले भी उसे कई बार धमकाया गया था. ये घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-पटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी

भाई पर तेजाब से हमला: घटना के बारे में बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों में किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार की शाम आम के बगीचे में आम तोड़ा जा रहा था. आम तोड़ने वालों ने गलती से उस पेड़ से 5 किलो आम तोड़ लिया, जिस पेड़ से आम तोड़ने की मनाही थी. इस घटना के बाद राजेश तिवारी और द्विजेन्द्र तिवारी के बीच बहस शुरू हो गई. रात के वक्त आम तोड़ने की बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि द्विजेंद्र पर उसके भाई और भतीजे ने तेजाब से हमला कर दिया.

भाई का चेहरा और बाल पसंद नहीं: पीड़ित की मानें तो उसके भाई को उसका चेहरा और बाल बिल्कुल पसंद नहीं था. उसके बालों को लेकर इतनी चिढ़ थी कि कई बार धमकी भी दे चुका था. पीड़ित द्विजेंद्र ने कहा कि उसका भाई राजेश हमेशा कहा करता था कि उसके चेहरे और बाल से उसे एलर्जी है. यही वजह है कि आम बगीचे का बहाना बनाकर उसने तेजाब से नहला दिया. जिससे उसका चेहरा जल गया है और शरीर के बाकी हिस्से भी झुलस गए हैं.

"वो बात-बात पर बहाना बनाकर लड़ते थे. राजेश तिवारी हमारे बड़े भाई हैं. सभी हमारे पीछे पड़ गये थे. हम नहीं समझते थे कि विवाद इतना बढ़ जाएगा. आज अचानक पांच किलो आम के लिए झगड़ा हो गया. हम डॉक्टर हैं. उनको जलन था. वो बार-बार कहते थे कि तुम्हारे बाल और चेहरे से एलर्जी है. आज हम अंदर जा रहे थे तो तीनों लोग हमको पटक दिए और चेहरे पर लिक्वीड फेंका गया. हम भी नहीं समझ पाए. दस मिनट बाद जब चेहरे में जलन होने लगा, तब पता चला और वो कह रहे थे कि उसके बाल पर डाल दो ताकि दोबारा बाल न उगे."- द्विजेंद्र तिवारी, पीड़ित

ये भी पढ़ें-सुपौल में युवक की आंखों में डाला तेजाब, शादीशुदा महिला के साथ पकड़ा गया था सिकंदर

Last Updated : Jul 2, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.