बेगूसराय: सभी लड़के गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे, तभी ये हादसा हुआ है. फिलहाल किशोरों के शवों की खोजबीन स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गंडक नदी की है. बताया जा रहा है कि कुल 9 लड़के स्नान करने आये थे जिसमे चार बाहर निकल गए वही पांच डूब गए.
पढ़ें- Purnea News: परमान नदी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, एक को बचाने में गयी तीनों की जान
गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत: डूबने वालों में तीन लड़के मुंगेर और मधेपुरा जिला के हैं. वहीं दो लड़के विष्णुपुर आहोक के ही रहेवाले हैं. सभी बिशनपुर गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान युवक गंडक नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, तभी यह हादसा हुआ है. इस संबंध में गांव के मुखिया सुबोध कुमार ने बताया कि विष्णुपुर आहोक के ही रहने वाले सुरेश सिंह चंद्रवंशी के यहां सभी शादी समारोह में शामिल होने आये थे. आज ही शादी थी लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया.
"मृतकों की उम्र लगभग 14 से 20 वर्ष के बीच की है. स्नान करने के दौरान डूब गए हैं. खोजबीन स्थानीय स्तर पर की जा रही है.अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है."-सुबोध कुमार, मुखिया
14 से 20 वर्ष के बीच है सभी की उम्र: फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है और हजारों की संख्या में लोग गंडक नदी के घाट पर पहुंचकर शव की खोजबीन कर रहे हैं. गौरतलब है कि विष्णुपुर आहोक के इसी गंडक घाट पर कई माह पूर्व उद्घाटन से पहले नवनिर्मित पुल टूट कर गिरा था. डूबने वालों मे मुंगेर के शास्त्री नगर के रहने वाले संजीव राम के लगभग 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं सुजीत राम के पुत्र हलचल जबकि एक मधेपुरा के रहने वाले अशोक सिंह के लगभग 16 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार शामिल हैं. फिलहाल गोताखोरों ने कमलेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार का शव बरामद किया गया है. बताते चले की गांव के ही दिनेश सिंह की बेटी की शादी थी और मृतक छोटू कुमार लड़की का चचेरा भाई था.
"सब मेरे गोतिया में है. लड़की की शादी थी. भांजी की शादी थी. उसका भाई भी डूब गया. सब घर के ही लड़के थे. शादी कैंसिल हो गयी."- ग्रामीण