ETV Bharat / bharat

कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट, तीन गिरफ्तार - कार के इंजन में तहखाना

मुजफ्फरपुर के गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के पास कार से 2.86 करोड़ रुपये की सोने की बिस्किट (Gold Biscuit) जब्त की गई है. तस्कर इसे म्यांमार से तस्करी कर गुवाहाटी से बनारस वाया मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे.

कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट
कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:31 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कस्टम विभाग (Customs Department) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोने के 35 बिस्किट (Gold Biscuit) जब्त किए हैं. जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 86 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसके साथ ही कस्टम विभाग और डीआरआई की टीम ने एक लग्जरी कार पर सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये तीनों लोग म्यांमार (Myanmar) से गुवाहाटी जा रहे थे. तभी टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा.

कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट
कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट

टीम ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के पास कार से 2.86 करोड़ रुपये के सोने की बिस्किट जब्त की है. कार के इंजन में बने तहखाने में सोने की 35 बिस्किट छिपाई गई थी. टीम ने तीन कैरियरों को भी दबोचा है. म्यांमार से तस्करी कर भारत लाए सोने की बिस्किट को गुवाहाटी से बनारस वाया मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे.

कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट
कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में मौत का तमाशा: मुर्दे को जिंदा होते देखने के लिए जुटी भीड़, घंटों चला अंधविश्वास का खेल

डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक, यूपी के गाजीपुर के शक्ति कुमार, बलिया के राणा प्रताप और सगरपुर दिल्ली के नागेंद्र भारती को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बिस्किट का वजन करीब छह किलो (5.815 ग्राम) है. बताया जाता है कि एक बिस्किट का वजन करीब 166 ग्राम के आसपास है. बनारस के सिंडिकेट ने गुवाहाटी से तस्करी कर सोने की बिस्किट मंगवाई थी. इससे दीपावली के अवसर पर आभूषण और सिक्के बनाने की तैयारी थी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कस्टम विभाग (Customs Department) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोने के 35 बिस्किट (Gold Biscuit) जब्त किए हैं. जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 86 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसके साथ ही कस्टम विभाग और डीआरआई की टीम ने एक लग्जरी कार पर सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये तीनों लोग म्यांमार (Myanmar) से गुवाहाटी जा रहे थे. तभी टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा.

कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट
कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट

टीम ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के पास कार से 2.86 करोड़ रुपये के सोने की बिस्किट जब्त की है. कार के इंजन में बने तहखाने में सोने की 35 बिस्किट छिपाई गई थी. टीम ने तीन कैरियरों को भी दबोचा है. म्यांमार से तस्करी कर भारत लाए सोने की बिस्किट को गुवाहाटी से बनारस वाया मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे.

कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट
कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में मौत का तमाशा: मुर्दे को जिंदा होते देखने के लिए जुटी भीड़, घंटों चला अंधविश्वास का खेल

डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक, यूपी के गाजीपुर के शक्ति कुमार, बलिया के राणा प्रताप और सगरपुर दिल्ली के नागेंद्र भारती को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बिस्किट का वजन करीब छह किलो (5.815 ग्राम) है. बताया जाता है कि एक बिस्किट का वजन करीब 166 ग्राम के आसपास है. बनारस के सिंडिकेट ने गुवाहाटी से तस्करी कर सोने की बिस्किट मंगवाई थी. इससे दीपावली के अवसर पर आभूषण और सिक्के बनाने की तैयारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.