मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कस्टम विभाग (Customs Department) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोने के 35 बिस्किट (Gold Biscuit) जब्त किए हैं. जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 86 लाख रुपए बताई जा रही है.
इसके साथ ही कस्टम विभाग और डीआरआई की टीम ने एक लग्जरी कार पर सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये तीनों लोग म्यांमार (Myanmar) से गुवाहाटी जा रहे थे. तभी टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा.
टीम ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के पास कार से 2.86 करोड़ रुपये के सोने की बिस्किट जब्त की है. कार के इंजन में बने तहखाने में सोने की 35 बिस्किट छिपाई गई थी. टीम ने तीन कैरियरों को भी दबोचा है. म्यांमार से तस्करी कर भारत लाए सोने की बिस्किट को गुवाहाटी से बनारस वाया मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे.
डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक, यूपी के गाजीपुर के शक्ति कुमार, बलिया के राणा प्रताप और सगरपुर दिल्ली के नागेंद्र भारती को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बिस्किट का वजन करीब छह किलो (5.815 ग्राम) है. बताया जाता है कि एक बिस्किट का वजन करीब 166 ग्राम के आसपास है. बनारस के सिंडिकेट ने गुवाहाटी से तस्करी कर सोने की बिस्किट मंगवाई थी. इससे दीपावली के अवसर पर आभूषण और सिक्के बनाने की तैयारी थी.