ETV Bharat / bharat

Bihar News: करंट की चपेट में आई मां को बचाने दौड़े बेटा और बहू, तीनों की मौत - Bihar News

बिहार के वैशाली में बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

3 people of same family died
3 people of same family died
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:00 PM IST

वैशाली: जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जंदाहा थाना के चौसीमा गांव में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है और एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. महुआ के एक निजी नर्सिंग होम में घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम

करंट लगने से तीन लोगों की मौत: बताया गया कि थाना क्षेत्र के भोरहा उर्फ़ रसूलपुर गैस पंचायत के सीमा गांव वार्ड नंबर 14 में बाला प्रसाद सिंह की 60 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी घर के आंगन में सुबह कपड़ा रखने गई थी. तभी बिजली करंट की चपेट में आ गई. करंट लगते ही महिला चीखने लगी.

एक ही परिवार के सभी: चीख पुकार सुनकर बड़े पुत्र 35 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार मां को बचाने गए, लेकिन वह भी मां के साथ बिजली की चपेट में आ गए. इसके बाद धर्मेंद्र की पत्नी 30 वर्षीय सुमन कुमारी गई और वह भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गई.

ऐसे हुई घटना: चीख-पुकार की आवाज सुनकर धर्मेंद्र कुमार के छोटे भाई पंकज कुमार और ढाई वर्षीय पुत्री रिद्धि कुमारी भी चपेट में आने से जख्मी हो गए. बिजली करंट से कुसुम देवी, धर्मेंद्र कुमार, सुमन कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना में जख्मी पंकज कुमार और निधि कुमारी को ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महुआ बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी: इस विषय में घायल पंकज कुमार ने बताया कि हम 10:30 बजे नहाकर ऊपर कपड़ा पसारे. उसके बाद हम सोने जा रहे थे. पापा गिर गए थे. पापा आवाज दिए तो हम गए देखे तो भाई, भाभी, मम्मी सब कोई आंगन में पड़ा हुआ है. हमको लगा कि करंट लग गया है.

"मेन स्विच काटे और उसी तार को हटाने गए तो हमको भी करंट लग गया. हल्ला किए तो सब कोई आया. मेन स्विच काटा फिर हम छूट गए. इसके बाद सब कोई अस्पताल लेकर आया. सब बोल रहे हैं कि मम्मी, पापा भाई तीनों डेथ कर गया."- पंकज कुमार, घायल

"कपड़ा पसारने गए थे. तीन लोगों की मौत हो गई है. बिजली का झटका लगने से 2 लोग घायल हो गए. एक बच्चा और पंकज घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद जंदाहा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है."- सोनू कुमार, घायल

वैशाली: जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जंदाहा थाना के चौसीमा गांव में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है और एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. महुआ के एक निजी नर्सिंग होम में घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम

करंट लगने से तीन लोगों की मौत: बताया गया कि थाना क्षेत्र के भोरहा उर्फ़ रसूलपुर गैस पंचायत के सीमा गांव वार्ड नंबर 14 में बाला प्रसाद सिंह की 60 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी घर के आंगन में सुबह कपड़ा रखने गई थी. तभी बिजली करंट की चपेट में आ गई. करंट लगते ही महिला चीखने लगी.

एक ही परिवार के सभी: चीख पुकार सुनकर बड़े पुत्र 35 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार मां को बचाने गए, लेकिन वह भी मां के साथ बिजली की चपेट में आ गए. इसके बाद धर्मेंद्र की पत्नी 30 वर्षीय सुमन कुमारी गई और वह भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गई.

ऐसे हुई घटना: चीख-पुकार की आवाज सुनकर धर्मेंद्र कुमार के छोटे भाई पंकज कुमार और ढाई वर्षीय पुत्री रिद्धि कुमारी भी चपेट में आने से जख्मी हो गए. बिजली करंट से कुसुम देवी, धर्मेंद्र कुमार, सुमन कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना में जख्मी पंकज कुमार और निधि कुमारी को ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महुआ बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी: इस विषय में घायल पंकज कुमार ने बताया कि हम 10:30 बजे नहाकर ऊपर कपड़ा पसारे. उसके बाद हम सोने जा रहे थे. पापा गिर गए थे. पापा आवाज दिए तो हम गए देखे तो भाई, भाभी, मम्मी सब कोई आंगन में पड़ा हुआ है. हमको लगा कि करंट लग गया है.

"मेन स्विच काटे और उसी तार को हटाने गए तो हमको भी करंट लग गया. हल्ला किए तो सब कोई आया. मेन स्विच काटा फिर हम छूट गए. इसके बाद सब कोई अस्पताल लेकर आया. सब बोल रहे हैं कि मम्मी, पापा भाई तीनों डेथ कर गया."- पंकज कुमार, घायल

"कपड़ा पसारने गए थे. तीन लोगों की मौत हो गई है. बिजली का झटका लगने से 2 लोग घायल हो गए. एक बच्चा और पंकज घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद जंदाहा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है."- सोनू कुमार, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.