श्रीनगर: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने आधिकारिक पेज पर इस घटना के बारे में जानकारी दी.
सेना ने अपने पोस्ट में लिखा, '21 अक्टूबर 23 को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में, बारामूला के उरी सेक्टर में सीमा पर सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई.'
सेना ने आगे लिखा कि 'आतंकवादियों के पास से 6 पिस्तौल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. आगे का ऑपरेशन भी जारी है.' सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर शनिवार को एलओसी पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने बीते दिन जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कुछ लोगों के एक समूह को करीब आते देख चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं थीं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवंशों के झुंड के साथ 20 से अधिक लोगों के एक समूह के साथ पाकिस्तान रेंजर्स के तीन जवान दोपहर के करीब भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, जिसके बाद बीएसएफ के एक जवान ने चेतावनी के तौर पर दो गोलियां चलाईं. हालांकि दूसरी तरफ से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई और सभी लोग पाकिस्तानी सीमा में लौट गए.
सूत्रों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया में एक भारतीय चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे. बीएसएफ ने गुरुवार को कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था.