हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि भोजन व्यक्ति के लिए केवल जरूरत ही नहीं, बल्कि एक बुनियादी अधिकार है. बिश्नोई बुधवार को खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य पर 'अच्छे जीवन और अच्छे जीवन के लिए भोजन का अधिकार' विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा एक केक भी सजाया गया. कुलपति बिश्नोई ने केक काटने की रस्म पूरी की. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. अलका शर्मा ने रखा.
विश्व खाद्य दिवस: "भोजन जरूरत ही नहीं बल्कि बुनियादी अधिकार है" - प्रो. नरसी राम बिश्नोई
Published : Oct 17, 2024, 9:53 PM IST
हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि भोजन व्यक्ति के लिए केवल जरूरत ही नहीं, बल्कि एक बुनियादी अधिकार है. बिश्नोई बुधवार को खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य पर 'अच्छे जीवन और अच्छे जीवन के लिए भोजन का अधिकार' विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा एक केक भी सजाया गया. कुलपति बिश्नोई ने केक काटने की रस्म पूरी की. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. अलका शर्मा ने रखा.