खूंटी: प्रशासन की अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने की अपील के बाद ग्रामीणों ने अवैध बालू माफियाओं के एक दर्जन वाहनों को बालू के साथ पकड़ कर तोरपा सीओ व थानेदार के हवाले कर दिया. बुधवार की सुबह उकड़ीमारी व गीदम के ग्रामीणों ने नदी से बालू निकाले जाने पर सभी वाहनों को गांव में ही पकड़ लिया. ग्रामीणों के अनुसार तोरपा व नगड़ी क्षेत्र के दबंग बालू माफिया क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार चलाते रहे हैं. अगर प्रशासन इसी तरह सहयोग करे तो क्षेत्र से अवैध परिवहन रुक जायेगा. तोरपा सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
अवैध बालू लदे 12 हाइवा को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
Published : Aug 1, 2024, 8:23 AM IST
खूंटी: प्रशासन की अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने की अपील के बाद ग्रामीणों ने अवैध बालू माफियाओं के एक दर्जन वाहनों को बालू के साथ पकड़ कर तोरपा सीओ व थानेदार के हवाले कर दिया. बुधवार की सुबह उकड़ीमारी व गीदम के ग्रामीणों ने नदी से बालू निकाले जाने पर सभी वाहनों को गांव में ही पकड़ लिया. ग्रामीणों के अनुसार तोरपा व नगड़ी क्षेत्र के दबंग बालू माफिया क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार चलाते रहे हैं. अगर प्रशासन इसी तरह सहयोग करे तो क्षेत्र से अवैध परिवहन रुक जायेगा. तोरपा सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.