ETV Bharat / snippets

मुंबई के लालबाग के राजा की तरह विख्यात हैं विदिशा के तोपपुरा के राजा, भक्तों का यहां सैलाब

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 8:31 PM IST

VIDISHA TOPPURA RAJA GANPATI MURTI
तोपपुरा के राजा को देखने के लिए उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

विदिशा: जिस तरह मुंबई के लालबाग के गणेश जी की प्रतिमा को देखने दूर दराज से लोग पहुंचते हैं. ठीक उसी तरह विदिशा के तोपपुरा के राजा गणपति की झांकी देखने के लिए दूर से लोग आते हैं. यहां इस साल लगभग 14 फीट ऊंची और 12 फीट चौड़ी गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. गणेश उत्सव के दौरान तोपपुरा में पूरे 10 दिन भव्य आयोजन किए जाते हैं. महाआरती देखने लायक होती है. 37 साल से यहां गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है. यहां के गणपति तोपपुरा के राजा के नाम से फेमस हैं.

विदिशा: जिस तरह मुंबई के लालबाग के गणेश जी की प्रतिमा को देखने दूर दराज से लोग पहुंचते हैं. ठीक उसी तरह विदिशा के तोपपुरा के राजा गणपति की झांकी देखने के लिए दूर से लोग आते हैं. यहां इस साल लगभग 14 फीट ऊंची और 12 फीट चौड़ी गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. गणेश उत्सव के दौरान तोपपुरा में पूरे 10 दिन भव्य आयोजन किए जाते हैं. महाआरती देखने लायक होती है. 37 साल से यहां गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है. यहां के गणपति तोपपुरा के राजा के नाम से फेमस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.