ETV Bharat / snippets

विदिशा में प्रशासन का गरजा बुलडोजर, मिनटों में 8 करोड़ की जमीन पर कब्जा साफ

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 3:43 PM IST

VIDISHA FOREST LAND EVACUATED
वन विकास निगम की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण (ETV Bharat)

विदिशा: वन विकास निगम ने अतिक्रमण की गई 175 बीघा जमीन को खाली करा लिया. वर्तमान रेट के हिसाब से इसकी कीमत 8 करोड़ 75 लाख है. वन विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक तरुण कौरव और कई उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण खाली कराया गया. शमशाबाद एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया, "ग्राम सिंगाखेडी थाना बूढाखेडा में वन विकास निगम का संरक्षित वन 242 व 243 की 35 हेक्टेयर जमीन में वन विकास निगम द्वारा 2010 में पौधरोपण कराया गया था. जिस पर आसपास के लोग खेती कर कब्जा कर रहे थे."

विदिशा: वन विकास निगम ने अतिक्रमण की गई 175 बीघा जमीन को खाली करा लिया. वर्तमान रेट के हिसाब से इसकी कीमत 8 करोड़ 75 लाख है. वन विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक तरुण कौरव और कई उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण खाली कराया गया. शमशाबाद एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया, "ग्राम सिंगाखेडी थाना बूढाखेडा में वन विकास निगम का संरक्षित वन 242 व 243 की 35 हेक्टेयर जमीन में वन विकास निगम द्वारा 2010 में पौधरोपण कराया गया था. जिस पर आसपास के लोग खेती कर कब्जा कर रहे थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.