ETV Bharat / state

नंगे पाव नदी पार कर गांव पहुंचे सांसद, चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं - Chhindwara villagers problem - CHHINDWARA VILLAGERS PROBLEM

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने 'मेरा गांव, मेरा सांसद' अभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत टेमरु के पीपलढाना पहुंचे थे. यहां जाने के लिए बीच में नदी आती है. जिस पर कोई पुल नहीं है. जिससे सांसद ने नंगे पांव नदी पार कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और तेजी से विकास कार्य करने का आश्वासन दिया.

sansad CROSS RIVER TO HEAR VILLAGERS PROBLEM
नदी पार कर सांसद विवेक बंटी साहू ने ग्रामीणों की सुनी समस्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 1:46 PM IST

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू 'मेरा गांव, मेरा सांसद' अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर रहें हैं. इसी बीच वे शनिवार को ग्राम पंचायत टेमरु के पीपलढाना पहुंचे थे. बताया गया कि इस दौरान उन्हें नदी पर पुल नहीं होने की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल के लिए नदी पार करनी पड़ती है. जिसके बाद सांसद ग्रामीणें के साथ पहुंचे और नंगे पांव नदी पार कर ग्रामीणों की समस्या सुनी.

चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सांसद विवेक बंटी साहू शुक्रवार को जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे. वहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और कुकरापानी गांव में ही रात्रि विश्राम किया. अगले दिन यानी शनिवार को वे नदी पार कर पीपलढाना पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नदी में पुल नहीं होने सहित शिक्षकों की कमी और आंगनबाड़ी नहीं होने जैसी कई समस्या बताई. वहीं, ग्रामीणों के बताए गई समस्याओं को सुन सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

सांसद ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा में टॉयलेट वॉश का ऑन व्हील कैंपेन, चकाचक दिखेंगे सरकारी स्कूल और दफ्तरों के शौचालय

कमलनाथ का गढ़ रहे छिंदवाड़ा में बीजेपी फुल फॉर्म में, इस नए करिश्मे से कांग्रेस सकते में

तेजी से विकास का दिया आश्वासन

बीजेपी नेता और सांसद बंटी साहू ने कहा कि "अब तक कमलनाथ और उनके परिवार ने छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासियों के नाम पर वोट लिया है, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सांसद वोट मांगने नहीं समस्या सुनकर उनका निराकरण करने के लिए गांव जा रहे हैं और उनके साथ समय बिता रहे हैं. अब विकास में तेजी होगा."

वहीं, इस मामले को लेकर जुन्नारदेव विधायक सुनील ऊइके का कहना है कि "2003 से बीजेपी की सरकार है. हमने इन इलाकों के लिए कर बार बजट की मांग की है. सरकार हमेशा छिन्दवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करती है. जबकि जिले के विकास के लिए कमलनाथ ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. आज छिन्दवाड़ा की विश्व स्तर पर पहचान है."

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू 'मेरा गांव, मेरा सांसद' अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर रहें हैं. इसी बीच वे शनिवार को ग्राम पंचायत टेमरु के पीपलढाना पहुंचे थे. बताया गया कि इस दौरान उन्हें नदी पर पुल नहीं होने की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल के लिए नदी पार करनी पड़ती है. जिसके बाद सांसद ग्रामीणें के साथ पहुंचे और नंगे पांव नदी पार कर ग्रामीणों की समस्या सुनी.

चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सांसद विवेक बंटी साहू शुक्रवार को जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे. वहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और कुकरापानी गांव में ही रात्रि विश्राम किया. अगले दिन यानी शनिवार को वे नदी पार कर पीपलढाना पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नदी में पुल नहीं होने सहित शिक्षकों की कमी और आंगनबाड़ी नहीं होने जैसी कई समस्या बताई. वहीं, ग्रामीणों के बताए गई समस्याओं को सुन सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

सांसद ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा में टॉयलेट वॉश का ऑन व्हील कैंपेन, चकाचक दिखेंगे सरकारी स्कूल और दफ्तरों के शौचालय

कमलनाथ का गढ़ रहे छिंदवाड़ा में बीजेपी फुल फॉर्म में, इस नए करिश्मे से कांग्रेस सकते में

तेजी से विकास का दिया आश्वासन

बीजेपी नेता और सांसद बंटी साहू ने कहा कि "अब तक कमलनाथ और उनके परिवार ने छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासियों के नाम पर वोट लिया है, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सांसद वोट मांगने नहीं समस्या सुनकर उनका निराकरण करने के लिए गांव जा रहे हैं और उनके साथ समय बिता रहे हैं. अब विकास में तेजी होगा."

वहीं, इस मामले को लेकर जुन्नारदेव विधायक सुनील ऊइके का कहना है कि "2003 से बीजेपी की सरकार है. हमने इन इलाकों के लिए कर बार बजट की मांग की है. सरकार हमेशा छिन्दवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करती है. जबकि जिले के विकास के लिए कमलनाथ ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. आज छिन्दवाड़ा की विश्व स्तर पर पहचान है."

Last Updated : Sep 29, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.