वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के बाल रोग विभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मरीज के परिजनों से सफाई कराई जा रही है. इस पर छात्रों ने अस्पताल के निदेशक एसएन संखवाल को शिकायत पत्र दिया. वीडियो के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. बीएचयू के पूर्व विधि संकाय छात्र संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जब परिजनों ने इसका विरोध किया, तो जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें धमकी दी और मोबाइल छीन लिया. छात्रों ने चिकित्सा निदेशक से कार्रवाई की मांग की और कहा ऐसे मामलों के खिलाफ वे आंदोलन जारी रखेंगे.
वाराणसी: बीएचयू अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मचा बवाल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के बाल रोग विभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मरीज के परिजनों से सफाई कराई जा रही है. इस पर छात्रों ने अस्पताल के निदेशक एसएन संखवाल को शिकायत पत्र दिया. वीडियो के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. बीएचयू के पूर्व विधि संकाय छात्र संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जब परिजनों ने इसका विरोध किया, तो जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें धमकी दी और मोबाइल छीन लिया. छात्रों ने चिकित्सा निदेशक से कार्रवाई की मांग की और कहा ऐसे मामलों के खिलाफ वे आंदोलन जारी रखेंगे.