प्रयागराज : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को संगम नगरी में ममता बनर्जी समेत 'इंडी' गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट के ओबीसी प्रमाणपत्र निरस्त करने के फैसले पर ममता बनर्जी द्वारा दिये गए बयान को संविधान विरोधी बताया है. इसके साथ डिप्टी सीएम ने 400 सीटें जीतने का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट का आदेश न मानने की जो बात कही है वो संविधान विरोधी है और इस पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा गरीबों, पिछड़ों व आदिवासियों का हक नहीं छीनने देगी.
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ममता बनर्जी के हाईकोर्ट का आदेश न मानने की बात पर हो कानूनी कार्रवाई
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 23, 2024, 2:54 PM IST
प्रयागराज : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को संगम नगरी में ममता बनर्जी समेत 'इंडी' गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट के ओबीसी प्रमाणपत्र निरस्त करने के फैसले पर ममता बनर्जी द्वारा दिये गए बयान को संविधान विरोधी बताया है. इसके साथ डिप्टी सीएम ने 400 सीटें जीतने का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट का आदेश न मानने की जो बात कही है वो संविधान विरोधी है और इस पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा गरीबों, पिछड़ों व आदिवासियों का हक नहीं छीनने देगी.