उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र में रविवार उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी कार्य कर रही थी, तभी कंपनी की लापरवाही से तीन मजदूर एक गढ्ढे में फंस गए हैं. उनके ऊपर मिट्टी का भूस्खलन हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद कर्मियों ने पोकलैंड की सहायता से तीनों मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीएनसी कंपनी की लापरवाही से दो मजदूरों मौत, एक गंभीर रूप से घायल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 20, 2024, 10:56 PM IST
उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र में रविवार उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी कार्य कर रही थी, तभी कंपनी की लापरवाही से तीन मजदूर एक गढ्ढे में फंस गए हैं. उनके ऊपर मिट्टी का भूस्खलन हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद कर्मियों ने पोकलैंड की सहायता से तीनों मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.