सहारनपुर: मेरठ विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि सहारनपुर के पुवारंका सीएचसी प्रभारी डाॅ. देशराज सिंह और एकाउंटेंट संदीप शर्मा को 92,450 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. कर्मचारियों का आरोप था कि प्रभारी उनसे प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10% रिश्वत मांग रहे थे. मेरठ विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों के पास से 21.16 लाख रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.मेरठ विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है.
सहारनपुर में रिश्वत लेते CHC प्रभारी समेत दो गिरफ्तार, मेरठ विजिलेंस टीम ने बरामद किये 21 लाख
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 3, 2024, 4:36 PM IST
सहारनपुर: मेरठ विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि सहारनपुर के पुवारंका सीएचसी प्रभारी डाॅ. देशराज सिंह और एकाउंटेंट संदीप शर्मा को 92,450 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. कर्मचारियों का आरोप था कि प्रभारी उनसे प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10% रिश्वत मांग रहे थे. मेरठ विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों के पास से 21.16 लाख रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.मेरठ विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है.