सहारनपुर: 13 जुलाई यानि शनिवार को भारत कारगिल विजय के 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस अवसर पर जिले के वायुसेना स्टेशन सरसावा में पहली बार बड़ा आयोजन किया जा रहा है. यहां शनिवार वायुसेना के बेड़े में शामिल आधुनिक विमानों के पायलट हवा में करतब दिखाएंगे. राफेल, सुखोई, जगुआर लड़ाकू विमान, एमआई 17 हेलीकॉप्टर, ए एन-32 विमान और डोर्नियर विमान के सैन्य विमान चालक इस लुभावने और शानदार एयर शो के साथ एक्शन में दिखाई देंगे और वायु सेना स्टेशन सरसावा के ऊपर आसमान में अपनी कारगिल विजयी का जश्न मनाएंगे.
हवा में करतब दिखाएंगे जगुआर, राफेल और सुखोई, सरसावा वायु सेना स्टेशन में होगा पहला एयर शो
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 12, 2024, 7:43 PM IST
सहारनपुर: 13 जुलाई यानि शनिवार को भारत कारगिल विजय के 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस अवसर पर जिले के वायुसेना स्टेशन सरसावा में पहली बार बड़ा आयोजन किया जा रहा है. यहां शनिवार वायुसेना के बेड़े में शामिल आधुनिक विमानों के पायलट हवा में करतब दिखाएंगे. राफेल, सुखोई, जगुआर लड़ाकू विमान, एमआई 17 हेलीकॉप्टर, ए एन-32 विमान और डोर्नियर विमान के सैन्य विमान चालक इस लुभावने और शानदार एयर शो के साथ एक्शन में दिखाई देंगे और वायु सेना स्टेशन सरसावा के ऊपर आसमान में अपनी कारगिल विजयी का जश्न मनाएंगे.