फिरोजाबाद: जिला पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आठ अक्टूबर को पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव देवखेड़ा में रहने वाले कुंवरपाल पुत्र चुन्नीलाल ने एक एफआईआर दर्ज करायी थी. इसके मुताबिक, कुलदीप निवासी सत्यनगर थाना उत्तर ने खुद को एक बैंक का अफसर बताकर उसे झांसे में लिया और उसके मोबाइल 3.65 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये. इस मामले में कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
फिरोजाबाद में खुद को बैंक अफसर बताकर ठग लिए 3.65 लाख रुपये, गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 10:55 PM IST
फिरोजाबाद: जिला पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आठ अक्टूबर को पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव देवखेड़ा में रहने वाले कुंवरपाल पुत्र चुन्नीलाल ने एक एफआईआर दर्ज करायी थी. इसके मुताबिक, कुलदीप निवासी सत्यनगर थाना उत्तर ने खुद को एक बैंक का अफसर बताकर उसे झांसे में लिया और उसके मोबाइल 3.65 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये. इस मामले में कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.