वाराणसी : वाराणसी की रेलवे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है. रेलवे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टिकट अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, मुरादाबाद, अलीगढ़,आगरा के काउंटरों से बुक कराए गए थे. इनमें ज्यादातर टिकट वाराणसी और जौनपुर जंक्शन से जाने वाली ट्रेनों के है. इनमें सबसे ज्यादा टिकट अहमदाबाद और सूरत के हैं. बरामद टिकटों की कीमत 1 लाख 71 हजार 935 रुपये है. आरोपी बस कंडक्टरों के माध्यम से टिकट यहां मंगा कर बेचते थे. दलालों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.
रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले तीन दलाल गिरफ्तार, दो लाख के टिकट बरामद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 7, 2024, 7:57 PM IST
वाराणसी : वाराणसी की रेलवे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है. रेलवे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टिकट अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, मुरादाबाद, अलीगढ़,आगरा के काउंटरों से बुक कराए गए थे. इनमें ज्यादातर टिकट वाराणसी और जौनपुर जंक्शन से जाने वाली ट्रेनों के है. इनमें सबसे ज्यादा टिकट अहमदाबाद और सूरत के हैं. बरामद टिकटों की कीमत 1 लाख 71 हजार 935 रुपये है. आरोपी बस कंडक्टरों के माध्यम से टिकट यहां मंगा कर बेचते थे. दलालों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.