लखनऊ : लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसर व ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी से सिर्फ 30 मिनट में चोर को पकड़ लिया. दरअसल, 19 सितंबर को एक यात्री लखनऊ से बैंगलोर की ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचा, जैसे ही वे चारबाग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरा. एक युवक उनका सामान लेकर मेट्रो से फरार हो गया. यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में है. सभी स्टेशनों पर 50 से 60 सीसीटीवी की मदद से कड़ी निगरानी की जाती है.
लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, आधा घंटे में पकड़ा गया चोर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 10:44 PM IST
लखनऊ : लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसर व ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी से सिर्फ 30 मिनट में चोर को पकड़ लिया. दरअसल, 19 सितंबर को एक यात्री लखनऊ से बैंगलोर की ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचा, जैसे ही वे चारबाग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरा. एक युवक उनका सामान लेकर मेट्रो से फरार हो गया. यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में है. सभी स्टेशनों पर 50 से 60 सीसीटीवी की मदद से कड़ी निगरानी की जाती है.