पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में नवविवाहिता अनीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ननदेव मेहता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि 5 मई 2023 को अपनी बेटी की शादी उमेश के साथ की थी. शादी के समय मोटरसाइकिल और नगद दिए थे, लेकिन इसके बाद वे 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मांगने लगे. जिसे लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. उनका कहना है कि उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया और बिना सूचना दाह संस्कार भी कर दिया गया.
पलामू में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
Published : Jul 10, 2024, 3:30 PM IST
पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में नवविवाहिता अनीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ननदेव मेहता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि 5 मई 2023 को अपनी बेटी की शादी उमेश के साथ की थी. शादी के समय मोटरसाइकिल और नगद दिए थे, लेकिन इसके बाद वे 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मांगने लगे. जिसे लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. उनका कहना है कि उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया और बिना सूचना दाह संस्कार भी कर दिया गया.