गुरुग्राम: सीएम के आदेश के बाद नगर निकायों में समाधान शिविर लगाया जा रहा है. गुरुग्राम नगर निगम में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दूसरे दिन नगर निगम आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है. समाधान शिविर में राजेंद्र पार्क निवासी एक शख्स की शिकायत के बाद निगम आयुक्त ने अधिकारियों का वेतन काटा. दरअसल शिकायत पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों से जब जवाब मांगा तो कोई संतोषजनक जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया. इसके बाद निगम आयुक्त ने एक्शन लिया. आयुक्त ने दो जेई, एसडीओ और एक्सईएन का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया.
गुरुग्राम समाधान शिविर में नगर निगम आयुक्त का बड़ा एक्शन, अधिकारियों का काटा वेतन
Published : Oct 23, 2024, 2:05 PM IST
गुरुग्राम: सीएम के आदेश के बाद नगर निकायों में समाधान शिविर लगाया जा रहा है. गुरुग्राम नगर निगम में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दूसरे दिन नगर निगम आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है. समाधान शिविर में राजेंद्र पार्क निवासी एक शख्स की शिकायत के बाद निगम आयुक्त ने अधिकारियों का वेतन काटा. दरअसल शिकायत पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों से जब जवाब मांगा तो कोई संतोषजनक जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया. इसके बाद निगम आयुक्त ने एक्शन लिया. आयुक्त ने दो जेई, एसडीओ और एक्सईएन का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया.