चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस साल के पहले नौ महीनों में 179 वांछित अपराधियों, 45 गैंगस्टरों या उनके सहयोगियों और गंभीर अपराधों में शामिल 309 अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ये प्रगति हरियाणा पुलिस की अच्छी कार्यप्रणाली को और सकारात्मक परिणामों को दर्शाती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्राइम के खिलाफ व्यापक योजनाएं बनाई गई है.
क्राइम पर लगाम के लिए विशेष टीमों का गठन: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रख रही है और एसटीएफ ने इस मुद्दे से निपटने के लिए विभिन्न जिलों में तैनात आठ विशेष टीमों का गठन किया है. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक जिले में अपराध नियंत्रण इकाइयां स्थापित की गई हैं, जो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम कर रही हैं
'अपराधियों पर रखी जा रही पैनी नजर': डीजीपी ने कहा कानून को मजबूत करने और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए, 53 विशेष हथियार और रणनीति (SWAT) टीमों का गठन किया गया है और उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के लिए, विशेष रूप से रात के समय चौकियों पर तैनात किया गया है. इन अभियानों के दौरान प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गहन जांच की जाती है.
हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण: हरियाणा पुलिस ने राज्य भर में आपराधिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन आक्रमण' के तहत समय-समय पर कार्रवाई भी शुरू की है. इस साल अब तक 12,160 पुलिस टीमों ने छापेमारी की है, 3,943 एफआईआर दर्ज की हैं और 7,586 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
हरियाणा में कम हुआ क्राइम: डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस के समर्पित प्रयासों से राज्य भर में अपराध में लगातार गिरावट आई है. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 30 सितंबर तक बलात्कार के मामलों में 20.50 प्रतिशत की कमी आई है, छेड़छाड़ के मामलों में 33.10 प्रतिशत की कमी आई है, डकैती में 42 प्रतिशत की कमी आई है और लूट की घटनाओं में 33.10 प्रतिशत की कमी आई है. डीजीपी ने कहा कि जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, हत्या और वाहन चोरी जैसे अन्य अपराधों में भी कमी आई है.
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : हरियाणा के कैथल से एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फोटो ने पकड़वाया