मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के बौता विशेषर गांव की महिला रुक्मिणी देवी बुधवार झोपड़ी में रखे उपली को निकाल रही थी. इस दौरान सांप ने उन्हें डंस लिया. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन झाड़ फूंक कराने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उपली के ढेर में बैठे सांप को परिजन व ग्रामीणों ने खोज कर बाहर निकाला. फिर एक व्यक्ति उसे गले में लपेट कर प्रदर्शन करता नजर आया. इस दौरान सैकड़ो की तादात में लोगों की भीड़ लग गई.
सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में महिला की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 7:41 PM IST
मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के बौता विशेषर गांव की महिला रुक्मिणी देवी बुधवार झोपड़ी में रखे उपली को निकाल रही थी. इस दौरान सांप ने उन्हें डंस लिया. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन झाड़ फूंक कराने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उपली के ढेर में बैठे सांप को परिजन व ग्रामीणों ने खोज कर बाहर निकाला. फिर एक व्यक्ति उसे गले में लपेट कर प्रदर्शन करता नजर आया. इस दौरान सैकड़ो की तादात में लोगों की भीड़ लग गई.