लखनऊ: नगर निगम में कार्यरत करीब 4500 कर्मचारियों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया है. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारी संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा कि मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का आदेश नगर आयुक्त की ओर से नहीं दिया गया है, लेकिन ऑडिट आपत्तियों का निराकरण भी कराया जाना नितांत आवश्यक है. तत्काल ऑडिट आपत्तियों का निराकरण कराया जाना चाहिए, जिससे नगर निगम की कार्य शैली पर विपरीत प्रभाव न पड़े.
ऑडिट आपत्ति न होने से नगर निगम के 4500 कर्मचारियों का वेतन रुका, आंदोलन की चेतावनी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 4:33 PM IST
लखनऊ: नगर निगम में कार्यरत करीब 4500 कर्मचारियों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया है. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारी संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा कि मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का आदेश नगर आयुक्त की ओर से नहीं दिया गया है, लेकिन ऑडिट आपत्तियों का निराकरण भी कराया जाना नितांत आवश्यक है. तत्काल ऑडिट आपत्तियों का निराकरण कराया जाना चाहिए, जिससे नगर निगम की कार्य शैली पर विपरीत प्रभाव न पड़े.